सियासी मैदान में टिक पाएँगे नवाज़ शरीफ़?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, मोहम्मद इलियास खान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और उनके परिवार के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बढ़ते दबाव के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
शरीफ खानदान पर लगे आरोपों की जांच कर रही एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उनका परिवार अपनी संपत्ति और जायदाद का हिसाब-किताब देने में नाकाम रहा है.
जांच की शुरुआत उस समय हुई थी जब पनामा पेपर्स लीक्स में ये बात सामने आई कि लंदन में फ़्लैट ख़रीदने के लिए नवाज़ शरीफ़ के बेटों की विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था.
इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बढ़ गया कि ग़लत तरीक़े से हासिल की गई संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
जेआईटी जांच
हालांकि नवाज़ शरीफ़ इन आरोपों से ज़ोरदार तरीक़े से खंडन करते हैं. उनका कहना है कि लंदन में ख़रीदी गई जायदाद जायज तरीके से ख़रीदी गई है और ये प्रॉपर्टी उनके नाम से नहीं है.
लेकिन ये मुद्दा उनके लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. विपक्षी पार्टियां उन पर राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके ग़लत ज़रिए से अकूत दौलत इकट्ठा करने का आरोप लगा रही हैं.
इतना ही नहीं उनसे इस्तीफ़े की मांग भी की जा रही है. अभी तक नवाज़ शरीफ़ इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और जांचकर्ताओं की रिपोर्ट सिर्फ़ आरोप और अनुमान हैं.
सत्ता में बने रहने के उनके फ़ैसले पर पिछले हफ्ते कैबिनेट की भी मुहर लग गई है.
हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और कोर्ट परिसर के कुछ हिस्सों की घेराबंदी भी की गई है.

इमेज स्रोत, AFP
जांच रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
अप्रैल में गठित की गई जांच कमिटी का कहना है कि शरीफ़ खानदान के जायदाद और आमदनी के घोषित और ज्ञात स्रोतों के बीच बड़ा फासला पाया गया है.
रिपोर्ट में नवाज़ शरीफ़ पर अपनी जायदाद के बारे में तथ्य छुपाने, पिता की संपत्ति बढ़ा-चढ़ाकर बताने का भी आरोप लगाया है ताकि परिवार की प्रॉपर्टी को वाजिब ठहराया जा सके.
नवाज़ शरीफ़ के पहले कार्यकाल (1985-93) में उनकी संपत्ति में हुए बेहिसाब इजाफे पर भी सवाल उठाए गए हैं. नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम शरीफ़ को पाकिस्तान से बाहर मौजूद खानदान की कंपनियों का मालिक बताया गया है.
इन्हीं कंपनियों के जरिए लंदन की प्रॉपर्टी ख़रीदी गई थी. मरियम पर दस्तावेज़ों के साथ छेड़खानी करने के भी आरोप हैं. मरियम पर आरोप है कि अपनी कंपनी को उन्होंने अपने भाई की कंपनी के रूप में पेश किया. हालांकि मरियम का दावा है कि कंपनी उनके भाई की ही है, वो इस कंपनी की ट्रस्टी भर हैं.
ये आरोप फरवरी, 2006 के एक ट्रस्ट डीड के आधार पर लगाए गए हैं जिन पर मरियम के दस्तखत हैं. जेआईटी का कहना है कि ये दस्तावेज़ कैलिबरी फॉन्ट में हैं जो जनवरी, 2007 तक व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध ही नहीं थे.

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN/AFP/Getty Images
दुबई और क़तर के रास्ते
इन फ्लैट्स और ऑफ़-शोर कंपनियों के बारे में पनामा लीक्स के जरिए जानकारी सामने आई.
शरीफ खानदान का कहना है कि फ्लैट्स और ब्रिटेन और खाड़ी क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए पैसा गल्फ़ स्टील मिल्स की बिक्री से आया था.
गल्फ़ स्टील मिल्स संयुक्त अरब अमीरात में है और इसकी स्थापना नवाज़ शरीफ के मरहूम अब्बा मियां मोहम्मद शरीफ ने सत्तर के दशक की शुरुआत में की थी. उन्होंने बाद में क़तर में दूसरे कारोबार में भी पैसा लगाया.
पैसे का हिसाब-किताब देने के लिए शरीफ खानदान ने जेआईटी के पास क़तर के प्रधानमंत्री प्रिंस हम्माद बिन जासिम अल-थानी की एक चिट्ठी सफाई के तौर पर पेश की, जिसमें मनी-ट्रेल यानी पैसे के लेन-देन का हिसाब दिया गया था.
लेकिन जेआईटी क़तर के प्रधानमंत्री से कोई सवाल-जवाब नहीं कर पाई. जेआईटी का कहना है कि पाकिस्तान से दुबई और वहां से क़तर के रास्ते लंदन फ्लैट्स के लिए पैसा पहुंचने का कोई सबूत नहीं मिला है.

इमेज स्रोत, ASIF HASSAN/AFP/Getty Images
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
जेआईटी की रिपोर्ट से मुल्क बंटा हुआ दिख रहा है. ये बात मुल्क के मीडिया कवरेज से जाहिर भी होती है.
सरकार समर्थक टीवी चैनल जेआईटी की रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बता रहे हैं लेकिन विपक्ष के लिए सहानुभूति रखने वाले न्यूज़ चैनल लोगों के मन में ये बात बिठाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि शरीफ खानदान के तार करप्शन से जुड़े हुए हैं.
इस बात पर भी सवाल उठे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने जेआईटी में सेना की आईएसआई समेत दो खुफिया एजेंसियों के एक-एक प्रतिनिधि को छह सदस्यीय जेआईटी में बतौर मेंबर नियुक्त किया है.
कायदे से इसमें केवल वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ होने चाहिए थे.
अब आगे क्या
अब केवल तीन विकल्प दिखाई देते हैं. पहला ये कि सुप्रीम कोर्ट सबूतों के अभाव में नवाज़ शरीफ को इस मामले से बरी कर दे.
दूसरा ये कि कोर्ट पर्याप्त सबूतों के आधार पर नवाज़ शरीफ को भ्रष्ट करार देकर उन्हें प्रधानमंत्री पद पर बने रहने से अयोग्य करार दे दे.
तीसरा ये कोर्ट कहे कि इस मामले पर आगे की कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत हैं और मामले को ट्रायल कोर्ट के हवाले कर दिया जाए.
अयोग्य करार दिए जाने का मतलब ये होगा कि नवाज़ शरीफ का सियासी करियर ख़त्म हो जाएगा क्योंकि संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री का ईमानदार होना जरूरी है. उनकी बेटी और सियासी वारिस का भी यही हाल होगा.
शरीफ के विकल्प
ये तय नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को कैसे हैंडल करेगा, उस पर खुद भी बहुत दबाव है. प्रधानमंत्री के प्रॉपर्टी की जांच के लिए जेआईटी के गठन का आदेश देना अपने आप में एक बड़ा फैसला था.
जेआईटी संविधान या सरकार के तहत नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के तहत है. बहुत कम लोगों को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट जेआईटी की रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर देगा.
अयोग्य करार दिए जाने की सूरत में नवाज़ शरीफ शाहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त कर देंगे ताकि सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर सके.
शाहबाज़ शरीफ फिलहाल पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. सियासी पंडितों को उम्मीद है कि नवाज़ शरीफ इतनी जल्दी मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














