द. कोरिया में अमरीकी मिसाइल सिस्टम की तैनाती शुरू

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
अमरीका ने दक्षिण कोरिया में आधुनिक टेक्नॉलॉजी वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती का काम शुरू कर दिया है.
उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमरीका ने ये कदम उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया में जिस जगह पर अमरीकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात की जा रही है, वहां सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.
मिसाइल डिफेंस सिस्टम का साज़ोसामान लेकर जब गाड़ियों का काफिला दक्षिणी कोरिया में पहुंचा तो वहां स्थानीय लोगों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई.
ये जगह देश के दक्षिणी इलाके में स्थित है और अतीत में कभी इसका इस्तेमाल गोल्फ कोर्स के रूप में किया जाता था.
थाड सिस्टम यानी मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली, बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाने पर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में नष्ट करता है.
पिछले साल चीन के एतराज के बावजूद अमरीका ने दक्षिण कोरिया में थाड सिस्टम की तैनाती का फैसला किया है.
आशंका जताई जा रही है कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन को खतरा हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













