कोरिया पहुंची अमरीकी पनडुब्बी, उत्तर कोरिया का बड़ा अभ्यास

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर कोरिया के एक और परमाणु या मिसाइल परीक्षण की आशंकाओं के बीच अमरीका की एक पनडुब्बी दक्षिण कोरिया पहुंच गई है.
मिसाइलों से लैस यूएसएस मिशीगन विमानवाहक युद्धपोत कार्ल विंसन के साथ आ रहे जंगी जहाजों के बेड़े के साथ जुड़ जाएगी.
दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक 154 टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों और 60 विशेष सैन्यबलों से लैस ये परमाणु पनडुब्बी मंगलवार को बुसान बंदरगाह पहुंची है.
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपनी सेना का 85वां स्थापना दिवस मनाया.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
हाल के दिनों में कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा है. अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तीखी बयानबाज़ी भी हुई है.
विशेषज्ञों को डर है कि उत्तर कोरिया और भी परीक्षण कर सकता है.
उत्तर कोरिया अपने लिए अहम दिनों के दौरान परमाणु और मिसाइल परीक्षण करता रहा है.
हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया में कोई असामान्य गतिविधी नहीं देखी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर के पास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है.
दक्षिण कोरिया की सेना के एक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया की सेना की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है.
उत्तर कोरिया ने 16 अप्रैल को एक नाकाम बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया था जिसके बाद अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया राष्ट्रपति ट्रंप के धैर्य की परीक्षा न ले.
इसी बीच बुधवार को व्हाइट हाउस में उत्तर कोरिया के मुद्दे पर होने वाली ब्रीफ़िंग में सीनेट के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया है.












