उत्तर कोरिया में पकड़ा गया अमरीकी नागरिक

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक उत्तर कोरिया ने देश से बाहर जा रहे एक अमरीकी नागरिक को हिरासत में लिया है.
इस व्यक्ति का नाम किम बताया गया है.
ये उत्तर कोरिया की हिरासत में आने वाले तीसरे अमरीकी नागरिक बन गए हैं. इससे पहले एक नागरिक को जासूसी और एक अन्य को होटल से चिह्न चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे तनाव के समय उत्तर कोरिया में इस अमरीकी नागरिक को हिरासत में लिया गया है.
अमरीका ने हाल के दिनों में चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसका कूटनीतिक सब्र अब ख़त्म हो रहा है.
अमरीका का जंगी जहाजी बेड़ा जिसमें विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन भी शामिल है, इसी सप्ताह कोरियाई प्रायद्वीप पहुंच रहा है.
उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह इस जंगी बेड़े को डुबोने के लिए तैयार है.

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरियाई समाचार सेवा योनहैप के मुताबिक हिरासत में लिए गए पचास वर्षीय अमरीकी नागरिक चीन की यानबियान यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर हैं और वो बीते एक महीने से उत्तर कोरिया में राहत कार्यों में जुटे थे.
योनहैप के मुताबिक उन्हें प्योंगयोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया.
पिछले साल जनवरी में 21 वर्षीय अमरीकी नागरिक ओट्टो वार्मबीयर को उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान एक होटल से एक चिह्न चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
मार्च 2016 में उन्हें देश के ख़िलाफ़ अपराध का दोषी पाते हुए पंद्रह साल की सश्रम सज़ा दी गई थी.












