पोलैंड: भारतीय छात्र पर हमला, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images
पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर कथित तौर पर हमला हुआ है. पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया ने हमले की पुष्टि की और बताया कि छात्र सुरक्षित बच गया हैं.
उन्होंने बताया है कि मामूली चोट के लिए पीड़ित छात्र का इलाज किया जा रहा है.
अजय बिसारिया ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सवाल का उत्तर देते हुए लिखा, "आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार को पोज़न की एक ट्राम में छात्र पर हमला हुआ था. भगवान का शुक्र है कि हमले मे वो बच गए हैं. हम मामले की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "मैंने पीड़ित छात्र से बात की है. मामूली चोट के लिए उनका इलाज किया जा रहा है. छात्र ने कहा है कि वो ठीक हैं, चिंता करने के लिए शुक्रिया."
सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट में लिखा है कि मामले के सभी पक्षों की जांच की जा रही है.
अमित अग्निहोत्री नाम के एक ट्विटर यूज़र ने एक पोज़ेन नाम का एक वेबसाइट में छपी खबर के साथ सुषमा को ट्वीट किया था.
उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि पोलैंड के पोज़न शहर में एक भारतीय छात्र को पीट-पीट कर मार दिया गया है.

इमेज स्रोत, AP
मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात की और रिपोर्ट मांगी.

इसी साल अमरीका के कैंसस राज्य के एक रेस्तरां में एक हमलावर ने दो भारतीय समेत तीन लोगों पर गोली चलाई. इसमें एक भारतीय युवक की मौत हो गई थी.
हमलों में श्वेत अमरीकी हमलावर ने बंदूक से हमला करते हुए कथित तौर पर कहा था, "मेरे देश से बाहर निकल जाओ."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












