"नाजियों जैसा बर्ताव कर रहे हैं जर्मन अधिकारी"

तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन

तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन ने जर्मनी के अधिकारियों की तुलना नाज़ियों से की है.

उन्होंने कहा है, "आप जो व्यवहार कर रहे हैं वो इतिहास में दर्ज नाज़ियों के व्यवहार से अलग नहीं है."

एर्दोआन ने जर्मनी के कई शहरों में होने वाली रैलियों पर बैन लगाए जाने के बाद ये आरोप लगाये हैं. इन रैलियों में तुर्क नेता भाषण देने वाले थे.

तुर्की के वित्त मंत्री निहत ज़ेबेकी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तुर्की के वित्त मंत्री निहत ज़ेबेकी

एर्दोआन इसी साल अप्रैल में देश के संविधान में अहम बदलाव लाने के बारे में जनमत संग्रह कराने वाले हैं. इस जनमत संग्रह में जर्मनी में रहने वाले 14 लाख तुर्क भी वोट दे सकते हैं.

इसमें वोटरों से सवाल किया जाएगा कि क्या वो देश में एक नए संविधान का समर्थन करेंगे जिसके तहत देश संसदीय गणतंत्र से राष्ट्रपति प्रशासित देश बन जाएगा.

बताया जा रहा है कि इसके बाद राष्ट्रपति के तौर पर एर्दोआन को उन्हें बजट, मंत्रियों और जजों की नियुक्ति और संसद को भंग करने संबंधी नई शक्तियां मिल सकती है.

जर्मनी में कोलोन शरह का नज़ारा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जर्मनी में कोलोन शहर में सिनेटर होटल के समने पुलिस तैनात है. इस होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में निहत ज़ेबेकी भाषण देने वाले थे.

जर्मनी के कोलोन शहर में पुलिस की तैनाती कर दी गई है जहां तुर्की के वित्त मंत्री निहत ज़ेबेकी को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था. आयोजकों का कहना है कि जनमत संग्रह के काफी पहले इसके लिए व्यवस्था की गई थी.

अधिकारियों ने गैगानाउ और फ्रेख़न में होने वाली रैलियों की इजाज़त रद्द कर दी है.

रिचप तैय्यप अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

बीते साल हुए नाकाम तख़्ता पलट की कोशिशों के बाद अपने प्रतिद्वंदियों पर कठोर कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एर्दोआन को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है.

एर्दोआन ने दर्जनों तुर्की पत्रकारों और लेखकों को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी संख्या में राजनेताओं और सैनिकों को दूसरे देशों में पनाह लेनी पड़ी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)