अर्दोआन के मोबाइल वीडियो संदेश का जादू

रेचप तैयब अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, केली ग्रोविएर
    • पदनाम, बीबीसी कल्चर

अभी हाल ही में तुर्की में राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दोआन के तख़्तापलट की कोशिश हुई.

सेना के एक धड़े ने अर्दोआन की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश की.

लेकिन जनता ने सड़कों पर उतरकर तख़्तापलट की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

तुर्की में लोकतंत्र की इस कामयाबी के पीछे तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन की सूझ-बूझ को ज़िम्मेदार माना जा रहा है.

जिस वक़्त तख़्तापलट की कोशिशें हो रही थीं, उस वक़्त अर्दोआन छुट्टी पर थे.

जैसे ही उन्हें ख़बर मिली, उन्होंने मोबाइल पर वीडियो संदेश बनाया और उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया.

मोबाइल के ज़रिए बनाया गया उनका ये फ़ौरी संदेश लोगों के ऊपर ऐसा असर कर गया, कि जनता ने सड़कों पर आकर तख़्तापलट को नाक़ाम कर दिया.

अर्दोआन के इस वीडियो में कुछ भी ख़ास नहीं था, जैसे हम-आप अपने दोस्तों से शेयर करने के लिए वीडियो बनाते हैं.

रेचप तैयब अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

ठीक वैसा ही वीडियो संदेश अर्दोआन ने भी अपने समर्थकों को संदेश देने के लिए बनाया था.

इसमें सिलवटों वाले पर्दे के सामने बैठे अर्दोआन की बड़ी-बड़ी आंखें और चेहरा दिख रहा है.

उनके संदेश से इतर, अर्दोआन की ये तस्वीर, जो उनके चेहरे की बनावट से अलग और बड़ा बनाकर दिखा रही थी, मानो एक संदेश दे रही थी.

संदेश ये कि देश में मची उथल-पुथल के बीच एक वो ही हैं जो स्थिरता और शांति की गारंटी दे सकते हैं.

अर्दोआन के इस वीडियो संदेश ने ग़ज़ब का जादुई असर दिखाया.

जनता ने सड़कों पर उतरकर तख़्तापलट की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

अर्दोआन के इस वीडियो ने सोलहवीं सदी में इटली में बनी एक पेंटिंग की याद दिला दी है.

ये तस्वीर उत्तरी इटली के पार्मा शहर में रहने वाले युवा कलाकार गियोर्लामो फ्रांसेस्को मारिया मज़ोला ने बनाई थी.

1524 में बनी ये पेंटिंग एक सेल्फ पोर्ट्रेट या ख़ुद की तस्वीर है.

युवा कलाकार गियोर्लामो ने एक उभरे हुए आईने में ख़ुद का चेहरा उकेरा था, जिसमें उनकी मासूमियत खुलकर दिखाई देती है.

गियोर्लामो फ्रांसेस्को मारिया मज़ोला

इमेज स्रोत, Wikipedia

पेंटिंग देखकर ऐसा लगता है कि गियोर्लामो, इस आईने से निकलकर बस अभी बोल पड़ेंगे.

इस पेंटिंग की सबसे बड़ी ख़ासियत है, गियोर्लामो का बड़ा सा हाथ, जो उनके पूरे चेहरे के अनुपात में काफ़ी बड़ा दिखाई देता है.

कुछ वैसे ही जैसे वीडियो संदेश में अर्दोआन का बड़ा सा चेहरा दिखता है.

यूं लगता है कि ये हाथ, देखने वाले को भरोसा दे रहे हैं कि दुनिया में जो हंगामा बरपा है, उसके बीच एक यही तस्वीर, यही हाथ हैं जो दुनिया को संभाल लेंगे, बिखरने से बचा लेंगे.

कलाकारों और नेताओं में यही ख़ूबी होती है कि वो तस्वीरों के हेर-फेर के ज़रिए अपने आस-पास की दुनिया को नियंत्रित करते हैं.

यही संदेश अर्दोआन ने तुर्की में तख़्तापलट की कोशिशों के दौरान एक वीडियो के ज़रिए दिया.

कुछ यही संदेश सोलहवीं सदी के इटली के युवा पेंटर गियोर्लामो ने अपने सेल्फ़ पोर्ट्रेट से दिया था.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20160722-what-does-an-optical-trick-say-about-erdoan" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)