2015 का 'वो' सबसे चर्चित अंग्रेज़ी शब्द

इमेज स्रोत, Thinstock
- Author, फ़ियोना मैकडोनल्ड
- पदनाम, बीबीसी कल्चर
क्या आपको पता है कि साल 2015 का अंग्रेज़ी का सबसे चर्चित शब्द कौन सा है. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो लफ़्ज़ है, 'They'. इसका मतलब है 'वो'.
वो आप किसी साथी को भी कह सकते हैं, किसी जानने वाले को भी और दूर खड़े किसी शख़्स की तरफ़ भी इशारा कर सकते हैं. वो मर्द भी हो सकता है और औरत भी.
यही इस शब्द के 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुने जाने की सबसे बड़ी वजह है. इससे मर्द-औरत का फ़र्क़ मिटता है.
अमरीकी डायलेक्ट सोसाइटी ने इस लफ़्ज़ के 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुने जाने पर मुहर लगाई थी.
यूं तो 'They' शब्द, अंग्रेज़ी में सदियों से इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन, अमरीकी डायलेक्ट सोसाइटी का इसे 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुनने का ख़ास मक़सद था.
वो किसी औरत या मर्द को पुकारने के अलग सर्वनाम का भेद मिटाना चाहते थे. क्योंकि अंग्रेज़ी में किसी आदमी के लिए 'He' शब्द इस्तेमाल होता है.
वहीं किसी महिला के लिए 'She' कहा जाता है. सबकी बराबरी की बात करने वालों को ये फ़र्क़ नागवार गुज़र रहा था. इसीलिए उन्होंने 'They' को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना.
अमरीकी डायलेक्ट सोसाइटी के अध्यक्ष बेन ज़िमर कहते हैं कि आज जेंडर वार यानी औरत-मर्द के बीच का फ़र्क़ मिटाने की लड़ाई, डिक्शनरी के मोर्चे पर लड़ी जा रही है.

इमेज स्रोत, Danny Santos
सिर्फ़ अंग्रेज़ी में ही नहीं, कई और ज़बानों में भी ये फ़र्क़ मिटाने की कोशिश हो रही है.
जैसे 2015 में ही स्वीडिश एकेडमी ने 'hen' शब्द पर मुहर लगाई, जो किसी महिला को प्यार से पुकारने में इस्तेमाल होगा.
यूं तो ये शब्द 1960 में ही पहली बार इस्तेमाल हुआ था. लेकिन चलन में नहीं आ सका था.
औरत और मर्द को पुकारने के अलग शब्दों के विरोधियों ने इसके चलन पर ज़ोर दिया. लेकिन, ये बात मानने में स्वीडिश एकेडमी को पचपन साल लग गए.
अमरीका की इलिनॉय यूनिवर्सिटी में अंग्रेज़ी और ज़़बान के प्रोफ़ेसर डेनिस बैरन कहते हैं कि ये लड़ाई बहुत पुरानी है.
किसी ख़ास शब्द को लेकर अक्सर दो गुट बन जाते हैं. लेकिन जब अख़बारों में, भाषणों में किसी शब्द का इस्तेमाल होने लगता है तो उस शब्द को लोग स्वीकार कर लेते हैं.
उसे इस्तेमाल करने लगते हैं. चलन में आने के बावजूद कुछ शब्दों का विरोध होता रहता है. लेकिन कुछ लोग तो ये भी सोचते हैं कि ये तो महज़ एक लफ़्ज़ है. इस पर क्या इतनी बहस करनी?
वैसे अंग्रेज़ी में ऐेसे सर्वनाम की तलाश काफ़ी दिनों से हो रही है, जो किसी ख़ास तबक़े के बजाय सबके लिए इस्तेमाल हो सके.
अमरीका में तो यूनिवर्सिटी के छात्रों से पूछा जाता है कि वो अपने साथियों को नाम के सिवा किस ख़ास सर्वनाम से पुकारना चाहेंगे. वो 'he' होगा, 'she' होगा या फिर 'ze'?
ब्रिटेन में भी छात्रों से अब ये सवाल किया जाने लगा है. अमरीका में तो कई यूनिवर्सिटी में छात्रों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन ज़्यादातर जगह छात्रों ने इस सवाल का ख़ुशी-ख़ुशी जवाब दिया.

इमेज स्रोत, Danny Santos
ज़बान के जानकार अमरीकी प्रोफ़ेसर डेनिस बैरन कहते हैं कि अंग्रेज़ी में 'he' या 'she' से अलग किसी शब्द की तलाश पिछले डेढ़ सौ सालों से हो रही है.
स्कॉटलैंड के अर्थशास्त्री जेम्स एंडरसन ने इसके लिए 'ou' शब्द इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा था.
बैरन बताते हैं कि ou के सिवा, ne, nis, nim और hiser जैसे शब्दों के प्रस्ताव भी मिल चुके हैं.
असल में 'ही' या 'शी' से इतर, अब समलैंगिकों को भी समाज में मान्यता मिल रही है. इसलिए ऐसे सर्वनाम या शब्द की तलाश की जा रही है, जिसमें औरत या मर्द के लिए इस्तेमाल होने वाला एहसास न हो.
इसके लिए कभी 'it' और कभी 'which' शब्द इस्तेमाल करने का सुझाव भी आ चुका है.
1912 में शिकागो पब्लिक स्कूल की अधीक्षक एला फ्लैग यंग ने इसके लिए he'er, him'er, his'er जैसे शब्द इस्तेमाल करने का सुझाव दिया.
यंग के सुझाव पर तहलका मच गया था. उस वक़्त की मशहूर पत्रिका हार्पर्स वीकली के संपादक जॉर्ज हार्वे ने तो यहां तक कह दिया कि अगर हम औरत-मर्द के भेद को मिटा देंगे तो हमें ज़बान की ज़रूरत भी नहीं.

इमेज स्रोत, Danny Santos
इस मामले में क़ानूनी पेचीदगियां भी हैं. जैसे, ब्रिटिश संसद ने 1850 में एक क़ानून बनाया, जिसमें कहा गया कि तमाम विधेयकों में 'he' का मतलब 'he' और 'she' दोनों ही होगा. सिवाए उन बातों के जहां ख़ास तौर से ये फ़र्क़ रखा गया हो.
स्त्रीवादी आंदोलनों ने ख़ास तौर से जेंडर न्यूट्रल शब्दों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया है.
इसके लिए कई नए लफ़्ज़ गढ़े भी गए हैं. मगर इनका चलन ज़ोर नहीं पकड़ सका. Thon और he'er शब्द इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं. इन्हें नाकाम लफ़्ज़ कहा जाता है.
डेनिस बैरन कहते हैं कि जेंडर न्यूट्रल सर्वनाम के मोर्चे पर 'They' शब्द सबसे कामयाब रहा है.
'They' की ही तरह 'You' शब्द का कई तरह से इस्तेमाल होता रहा है. 'You' के साथ ही 'Thee' या 'thou' शब्द का इस्तेमाल भी तुम या आप कहने के लिए होता रहा है.
कई बार 'You' लफ़्ज़ सम्मान ज़ाहिर करने के लिए होता है. इसी तरह 'They' के इस्तेमाल को भी तवज्जो दी जा सकती है.
अमरीका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की सैली मैक्कॉनेल गिनेट कहती हैं कि नए शब्द, लोगों को नए मु्द्दों के बारे में बात करने के लिए उकसाते हैं. एक नई सोच को बढ़ावा देते हैं.
विवादित मुद्दों पर बहस में शामिल होने का हौसला देते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि नए शब्द चलन में आते रहें. या फिर 'They' जैसे पुराने शब्दों को ही नई पहचान के साथ इस्तेमाल किया जाए.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
2015 में मशहूर अमरीकी अख़बार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' ने 'They' को अपनी स्टाइल गाइड में शामिल कर लिया था. इसका इस्तेमाल, औरत-मर्द में भेद न करने वाले सर्वनाम के तौर पर होना तय किया गया.
सैली मैक्कॉनेल गिनेट कहती हैं कि किसी ख़ास शब्द से इंक़िलाब नहीं आएगा. मगर इसे चिंगारी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. ताकि बदलाव की क्रांति की बुनियाद रखी जा सके.
तो, इसके लिए आपका पसंदीदा शब्द क्या होगा? सोचिए!
(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20160623-the-ultimate-21st-century-word" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












