चकाचौंध वाले पर्गामॉन शहर के बारे में जानिए

इमेज स्रोत, Alamy
यूनानी राजा सिकंदर की बहुत कम उम्र में ही मौत हो गई थी. जब सिकंदर की मौत हुई तो उनका साम्राज्य तीन महाद्वीपों, यूरोप, एशिया और अफ्रीक़ा में फैला हुआ था.
सिकंदर की मौत के बाद उनकी विरासत के लिए ख़ूनी जंग हुई. सिकंदर का कोई वारिस नहीं था.
उनके सेनापतियों के बीच हुई लड़ाई के बाद आख़िर में सिकंदर का साम्राज्य तीन हिस्सों में बंट गया.
ईसा पूर्व की तीसरी सदी के आसपास सिकंदर के जीते इलाक़ों में तीन अलग-अलग ख़ानदानों का राज हो गया था.

इमेज स्रोत, Alamy
मिस्र में टॉलेमी का राज था. वहीं सीरिया और सिकंदर के एशियाई साम्राज्य पर सेल्यूसिड वंश का कब्ज़ा हो गया.
यूनान में एंटीगोनिड्स ने अपनी सत्ता जमा ली थी. रोमन साम्राज्य के उदय से पहले इन्हीं तीन वंशों ने दुनिया के बड़े हिस्से पर राज किया था.
इसी यूनानी साम्राज्य की राजधानी थी पर्गामॉन. ये शहर आज के तुर्की के पश्चिमी हिस्से में पड़ता है.
पिछले क़रीब डेढ़ सौ सालों में इस शहर की खुदाई से यूनानी साम्राज्य के बारे में बहुत सी नई जानकारियां सामने आई हैं.
इन दिनों न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में पर्गामॉन शहर के बारे में एक ख़ास नुमाइश चल रही है.

इमेज स्रोत, Alamy
इसकी देख-रेख करने वाले कार्लोस ए पिकॉन कहते हैं, "हम एथेंस, रोम और इस्तांबुल को ही महान पुराने शहर मानते हैं. मगर, यूनानी सत्ता के युग में कई और बड़े शहर थे, जो इनसे भी बेहतर थे."
उस दौर के ज़्यादातर शहर आज दुनिया की आंखों से ओझल हो चुके हैं. जैसे कि तुर्की में एंटिओक हमेशा के लिए छिन चुका है.
वहीं मिस्र में अल सिकंदरिया शहर आज पानी के भीतर है. एक और शहर सिराक्यूज़ के ऊपर आज इटली में सिसली नाम का शहर बस चुका है.
मगर, पर्गामॉन शहर को लोगों ने छोड़ दिया था. 1870 में यहां के मलबे की खुदाई चल रही है. तब से एक शानदार शहर की तस्वीर उभरकर सामने आ रही है.

इमेज स्रोत, Alamy
तुर्की में एशिया माइनर से क़रीब 24 किलोमीटर दूर जंगलों में स्थित है पर्गामॉन शहर.
पहले पहल ये तब चर्चा में आया था जब सिकंदर की एक प्रेमिका अपने बेटे के साथ यहां पनाह लेने आई थी.
पहाड़ी पर बसा और जंगलों से घिरा पर्गामॉन शहर बेहद सुरक्षित माना जा रहा था. इसी वजह से सिकंदर के एक सेनापति ने अपनी दौलत यहां छुपाई हुई थी.
बाद में इस ख़ज़ाने की निगरानी करने वाले शख़्स फिलेटायरोस की नीयत डोल गई और उसने इस पैसे की मदद से ख़ुद की सत्ता स्थापित कर ली.
फिलाटायरोस ने अपने पिता एटालोस के नाम पर अपने ख़ानदान का नाम रखा एटालिड.
एटालिड्स ने पहले सीरिया पर राज कर रहे सेल्यूसिड की सत्ता मानी थी. बाद में उन्होंने ख़ुद के आज़ाद होने का एलान कर दिया.

इमेज स्रोत, Alamy
अपना नाम रौशन करने के लिए एटालिड्स राजाओं ने राजधानी पर्गामॉन शहर को दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत शहर बनाने की ठानी.
ग्रीक राजधानी एथेंस की तर्ज़ पर पर्गामॉन को भी सजाया बसाया जाने लगा.
इस शहर में लाइब्रेरी थी, बड़ा सा अखाड़ा था, थिएटर था और देवी एथेना की विशाल मूरत भी थी.
एटालिड राजाओं के महलों में शानदार पेंटिंग्स लगाई गई थीं. तमाम तराशे हुए बुत भी महलों की शोभा बढ़ाते थे.
अपनी हर जीत के बाद एटालिड राजा, अपनी राजधानी में एक नई इमारत तामीर करते थे.

इमेज स्रोत, Alamy
पर्गामॉन शहर की सबसे बड़ी ख़ूबी था यहां का ग्रेट अल्टार. जानकार इसे दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत कलाकृतियों में से एक मानते हैं.
91 मीटर लंबा और आठ फुट ऊंची ये वेदिका, ओलिंपिक देवताओं और राक्षसों के बीच जंग को दिखाती है.
यहां पर पौराणिक जंग के प्रतीक के तौर पर सौ से ज़्यादा बुत लगाए गए थे. ये जंग के दौरान अलग-अलग मुद्रा की नुमाइश करते थे.
शायद एटालिड राजा दुनिया को ये संदेश देना चाहते थे कि ओलंपियन देवता उनके साथ थे और उनके सामने आने वाले हर राजा, हर शख़्स का हारना तय था.
न्यूयॉर्क में चल रही नुमाइश में यहां की कई चीज़ों को रखा गया है. जिसमें हीरे जवाहरात, तोहफे में मिली चीज़ें और दूसरे क़ीमती सामान शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Athens Benaki Museum
वैसे, अपनी तमाम धन-दौलत और ताक़त के बावजूद एटालिड राजाओं का युग ज़्यादा दिन नहीं चल सका.
इस वंश का आख़िरी राजा था एटालोस तृतीय. वो एक सनकी राजा था.
ईसा से 133 साल पूर्व, अपनी मां का बुत गढ़ते वक़्त उनकी धूप से मौत हो गई थी. उन्होंने अपना राज-पाट रोमन साम्राज्य को सौंप दिया था.
रोमन साम्राज्य अपने जीते हुए इलाक़ों के बड़े शहरों को तबाह कर देता था. यही पर्गामॉन शहर के साथ भी हुआ.
पहले तो रोमन राजाओं को पूरब का, यूनान का वैभव बहुत ख़राब लगता था. ये शानो-शौक़त रोमन राजाओं को औरतों जैसे मालूम होते थे.

इमेज स्रोत, Antikensammlung Kunsthistorisches Museum Vienna
लेकिन जब हाथ में लूट का माल आया तो उन्हें भी रईसी शौक़ हो गए. इस शौक़ को बढ़ावा देने में पर्गामॉन शहर ने अहम रोल अदा किया था.
वैसे रोमन साम्राज्य, यूनानी राजाओं से काफ़ी बड़ा था. ये तीन सौ साल तक चला.
मगर ये हमेशा याद रखना चाहिए कि रोमन साम्राज्य की बुनियाद में पर्गामॉन जैसे यूनानी राज्य थे.
(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20160609-the-most-dazzling-city-of-the-ancient-world" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="http://www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












