क्यों जारी है ट्रंप की दिमाग़ी हालत पर बहस

इमेज स्रोत, AFP
एक ऐसा शख़्स जो अरबों डॉलर का बिज़नेस चला रहा था और उसने एक अनुभवी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को अमरीका के सबसे ताक़तवर पद की लड़ाई में मात दी. आख़िर यह कैसे हुआ, यह सवाल अपने आप में अविश्वनीय लगता है. हालांकि विशेषज्ञ अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दिमाग़ी हालात को लेकर बहस कर रहे हैं.
दर्जनों लोगों ने ट्रंप की दिमाग़ी स्थिति को लेकर खुला पत्र लिखा था. इन पत्रों में बताया गया था कि ट्रंप भावनात्मक रूप से अस्थिरता की चपेट में हैं और वह इस लिहाज से राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं. ट्रंप की दिमाग़ी स्थिति को लेकर बहस इसके बाद ही शुरू हुई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर बहस कोई नई नहीं है. पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव से पहले ट्रंप के दिमाग़ी हालात को लेकर बहस शुरू हो गई थी. हालांकि इस मामले में बहुसंख्यक मनोवैज्ञानिकों ने ट्रंप के दिमाग़ी हालात को लेकर कोई सार्वजनिक बयान जारी करने से परहेज किया.
इन मनोवैज्ञनिकों ने 'गोल्डवाटर रूल' का पालन किया और सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया. इस नियम के तहत कोई मनोवैज्ञानिक किसी पर इस तरह का निजी बयान नहीं दे सकता है.
इस नियम के बनने का भी इतिहास है. एक पत्रिका ने 1964 में रिपब्लिकन उम्मीदवार बैरी गोल्डवाटर को लेकर हज़ारों विशेषज्ञों से सवाल पूछा था कि क्या वह मनोवैज्ञानिक रूप से राष्ट्रपति बनने के क़ाबिल नहीं हैं. अमरीकन साइकेट्रिक असोसिएशन (एपीए) ने पिछले साल चेतवानी दी थी कि ट्रंप पर इस तरह की टिप्पणी नियमों का उल्लंघन है.

इमेज स्रोत, AP
एपीए ने कहा कि था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के मनोविज्ञान का विश्लेषण नहीं किया जा सकता है और अगर ऐसा किया जाता है तो यह नियमों के ख़िलाफ़ और ग़ैरजिम्मेदाराना रवैया होगा.
इसके बावजूद अब कुछ प्रोफ़ेशनल खुलकर बोल रहे हैं. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप को हटाने को लेकर एक याचिका पर हस्ताक्षर किया है. इस पर अब तक 23,000 हस्ताक्षर हो चुके हैं. कुछ लोगों को कहना है कि ट्रंप नार्सिसिस्टिक पर्सनैलिटी डिसऑर्डर(एनपीडी) से पीड़ित हैं.
मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक़ इस बीमारी से पीड़ित लोग अक्सर ऐसे व्यवहार करते हैं-
- ऐसे लोगों में आडंबर का बोझ होता है. दूसरों को लेकर हमदर्दी नहीं होती है और वे तारीफ़ की तमन्ना रखे हैं.
- उन्हें लगता है कि वे सबसे आगे हैं और उनके साथ बिल्कुल ख़ास व्यवहार होना चाहिए.
- वे प्रशंसा पाने और ध्यान आकर्षित कराने को लेकर आमादा रहते हैं. वे आलोचना से परेशान होते हैं और उसे मात देने में लगे रहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसमें नया क्या है?
न्यूयॉर्क टाइम्स को भेजे एक पत्र में 35 मेटंल हेल्थ प्रोफ़ेशनलों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप भावनात्मक रूप से अस्थिरता के शिकार हैं. यह ट्रंप के भाषण और उनकी कार्रवाई में साफ तौर पर झलकता है. ऐसे में इस बात का डर है कि वह राष्ट्रपति की भूमिका सुरक्षित तरीके से नहीं निभा पाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसमें कहा गया है कि गोल्डवाटर रूल के कारण विशेषज्ञ खामोश हैं लेकिन अब उन्हें बोलना चाहिए.
इसमें कहा गया है, ''इस चुप्पी का नतीजा नाकामी के रूप में सामने आएगा. हमलोग डरे हुए हैं क्योंकि बहुत कुछ दांव पर लगा है कि और इस मामले में लंबे समय तक चुप नहीं रहा जा सकता. इस पत्र में लिखा गया है, ''ट्रंप के भाषण और कार्रवाई से साफ़ है कि असहमति रखने वालों को वह बर्दाश्त नहीं करते हैं. उनके व्यवहार में दूसरों से संवेदना रखने की प्रवृत्ति बिल्कुल नहीं है.''












