ट्रंप ने मीडिया को क्यों कहा 'बेईमान'?

शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में लोगों की मौजूदगी के आंकड़े को लेकर मीडिया को फटकार लगाई है.

ट्रंप ने कहा कि समारोह में लोगों की मौजूदगी की तादाद को लेकर मीडिया का रुख बेमानी भरा रहा है.

ट्रंप का ये बयान मीडिया में प्रकाशित उन तस्वीरों के बाद आया है जिनमें दिखाया गया था कि 2009 में उनके पूर्व के राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में कहीं अधिक लोग शामिल हुए थे.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

ट्रंप के प्रेस सचिव ने कहा कि इस समारोह में लोगों की अब तक की सबसे अधिक मौजूदगी थी. उन्होंने दावा किया था कि समारोह में तकरीबन साढ़े सात लाख लोग शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा कि अमरीका की नई सरकार मीडिया को जवाबदेह बनाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)