उग्र इस्लामिक चरमपंथ को पूरी तरह ख़त्म कर देंगे: ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP
वॉशिंगटन में राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनल्ड ट्रंप ने लगभग 20 मिनट तक अमरीकियों को संबोधित किया. आइए एक नज़र डालते हैं ट्रंप के भाषण की प्रमुख बातों पर-
1. हम सत्ता को वॉशिंगटन डीसी से वापस जनता में हस्तांतरित कर रहे हैं. ये आपका दिन है, ये आपका जश्न है और ये देश अमरीका आपका देश है.
2. हमारे देश के जिन स्त्री-पुरुषों को भुला दिया गया है, उन्हें अब और नहीं भुलाया जाएगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि सरकार किसकी है, फर्क इससे पड़ता है कि क्या देश पर जनता का नियंत्रण है.
3. अमरीका दोबारा जीतेगा और ऐसा जीतेगा जैसा इससे पहले कभी नहीं जीता. हम उग्र इस्लामिक चरमपंथ के खिलाफ़ सभ्य दुनिया को एकजुट करेंगे और हम इसे धरती से पूरी तरह ख़त्म कर देंगे.
4. आपने देशभक्ति के लिए अपना ह्रदय खोलकर रख दिया है, अब पूर्वाग्रह के लिए कोई जगह नहीं है. हमें बड़ा सोचना चाहिए और उससे भी बड़े सपने देखने चाहिए. उन नेताओं को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो बोलते अधिक हैं, काम कम करते हैं.
5. एक नया राष्ट्रीय गौरव हमारी नज़रों को ऊंचा करेगा और हमारे विभाजन पर मरहम लगाने का काम करेगा. हम मिलकर अमरीका को दोबारा महान बनाएंगे, हम अमरीका को दोबारा सम्पन्न और वैभवशाली बनाएंगे.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Reuters
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








