'मुझे मर्द होने से नफ़रत थी तो मैं औरत बन गई'

इमेज स्रोत, GWEN
- Author, ड्राफ्टिंग
- पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड
उनका जन्म पुरुष जननांग के साथ हुआ था. वे इससे बेहद असहज महसूस करती थीं.
अमरीकी राज्य पेन्सिलवेनिया की ग्वेन 24 साल की खूबसूरत युवती हैं. उन्होंने बीबीसी से अपनी आपबीती सुनाई.
उनका जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था. लेकिन मर्द होने के एहसास से वो नफ़रत करती थीं. आख़िरकार, 22 साल की उम्र में उन्होंने हार्मोन थेरेपी करवाई, दूसरे उपचार किए और स्त्री बन गईं.
वेबसाइट रेडडिट पर हज़ारों लोगों ने उनसे संपर्क किया और 2,000 से अधिक लोगों ने उनसे तरह तरह के सवाल पूछे.
उन्होंने कहा, "बहुत कम लोगों को यह पता होता है कि ट्रांससेक्शुअल क्या होता है. किसी को बुरा न लग जाए, इसलिए वे कुछ पूछते भी नहीं हैं. मैंने सोचा कि मैं इस बारे में उन्हें पूरी जानकारी दूं."

इमेज स्रोत, GWEN
बीबीसी ने पांच सवाल चुने, जिनके जवाब ग्वेन ने लोगों को रेडडिट वेबसाइट पर दिए थे.
आपके मन में स्त्री बनने की चाहत कब आई?
ग्वेन ने कहा, "मैं पांच साल की थी, तब ऐसा हुआ. मैंने स्त्री बनने का सपना देखा था और बहुत खुश हुई. पर यह अजीब था, मैं बिल्कुल बच्चे की तरह दिखती थी और लोग मुझे बच्चा ही समझते थे. मेरी इच्छा मर जाने की हुई. मैं आत्महत्या करना नहीं चाहती थी, पर मैं मर जाती तो उसके बाद लड़की की तरह दिखती."
क्या लोग आपके साथ दूसरों से अलग बर्ताव करते हैं?
ग्वेन का जवाब था, "मुझे ऐसा लगता था कि मैं पुरुष हूं. लोगों का बर्ताव दोस्ताना ज़रूर था, पर वे मुझसे सही अर्थों में जुड़ नहीं पाते थे. मैं एक बार एक औरत से टकरा गई तो उसने असहज महसूस किया."

इमेज स्रोत, GWEN
क्या आपके दोस्त हैं? उनके साथ आपके कैसे रिश्ते हैं?
"मेरी गर्लफ़्रेंड भी है. उसने मुझे मेरे जिस्म को लेकर कभी भी असहज महसूस नहीं कराया.
अब मैं उसके साथ सेक्स का ज़्यादा लुत्फ़ ले पाती हूं.
मैं अब भी अपने पुरुष जननांग का इस्तेमाल कर सकती हूं लेकिन कोशिश करती हूं कि इसका इस्तेमाल ना करूं.
अगर मैं और मेरी गर्लफ्रेंड साथ रहते हैं और बच्चे चाहते हैं तो मुझे अभी इसी रूप में रहना होगा. बच्चों के बाद शायद मैं सर्जरी करवाकर इसे हटवा दूं."
वे आगे कहती हैं, "मुझे कई तरह के स्त्रीविरोधी कमेंट्स सुनने पड़े. अब मैं समझती हूं कि उसका क्या मतलब है?"
जब आप ने हार्मोन थेरेपी ली तो आपके शरीर में किस तरह के बदलाव हुए?
वे कहती हैं, "उन हार्मोनों की वजह से बाल बढ़ गए, शरीर में वसा का जमाव अलग तरीके से होने लगा, नितंब और छाती पर वसा जमा हो गया और मांसपेशियों की बनावट बदल गई. मेरी रीढ़ की हड्डी की बनावट भी बदली, मेरी ऊंचाई कम हो गई."
ग्वेन ने आगे जोड़ा, "बदलाव का यह समय तक़लीफ़देह था. लोग मुझे लेकर असहज महसूस करते थे. अब वे किसी पुरुष नहीं, स्त्री की ओर देख रहे थे और यह नहीं समझ पा रहे थे कि कैसा व्यवहार करें."

इमेज स्रोत, GWEN
आपको कब वाकई लगा कि आप एक औरत हैं?
ग्वेन ने कहा, "ऐसा तब हुआ जब ट्रेन में कहीं जाते वक़्त एक आदमी मेरी ओर बढ़ा. मैं एकदम जम सी गई. एक बार तो मुझे खुशी हुई कि कोई अजनबी मुझे औरत समझ रहा है. पर मैं घबरा गई और असहज हो गई."
जब आपने घरवालों, रिश्तेदारों को अपने बारे में बताया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?
इसके जवाब में ग्लेन ने कहा कि उनके एक चाचा ने उनसे बात करना बंद कर दिया, लेकिन दूसरे रिश्तेदारों ने उन्हें स्वीकार कर लिया.
"मां को मेरे बारे में कई चीजें नए सिरे से समझनी पड़ीं. लेकिन अब हम एक दूसरे के काफ़ी नज़दीक हैं. मुझे लगता है कि अब हमारे रिश्ते सच्चाई के ज़्यादा पास हैं."












