गे और ट्रांसजेंडर लोगों को फ़ेसबुक का तोहफ़ा

इमेज स्रोत, AFP
लैंगिक पहचान से जुड़े मसले पर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक ने घोषणा की है कि वो यूज़र्स को उनकी इच्छा के अनुसार जेंडर बताने की आज़ादी देगा.
फ़ेसबुक ने ये फ़ैसला गे और ट्रांसजेंडर अधिकारों की वकालत करने वाले समूहों के साथ चर्चा करने के बाद लिया है.
<link type="page"><caption> फ़ेसबुक ने एक पोस्ट</caption><url href="https://www.facebook.com/photo.php?fbid=567587973337709&set=a.196865713743272.42938.105225179573993&type=1&stream_ref=10" platform="highweb"/></link> में कहा है कि क़रीब 50 विकल्पों के ज़रिए लोग ख़ुद को "अपने वास्तविक रूप में व्यक्त कर सकेंगे." इस विकल्पों में 'बाई-जेंडर', 'ट्रांसजेंडर', 'एंड्रोजीनस' और "ट्रांससैक्सुअल" शामिल हैं.
यूज़र इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि उन्हें "ही", "शी" या "दे" कहकर संबोधित किया जाए.
अमरीकी इंग्लिश
फ़िलहाल ये नए विकल्प सिर्फ़ उन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे जो इस साइट का इस्तेमाल अमरीकी इंग्लिश भाषा में कर रहे हैं.
फ़ेसबुक ने बताया है कि इन नए विकल्पों को गे और ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम करने वाले पांच प्रमुख संगठनों के साथ बातचीत के बाद तैयार किया गया है.

इमेज स्रोत,
फ़ेसबुक की इंजीनियर ब्रिएल हैरिसन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं जिन्हें इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर होगा, जैसे उन्हें सारी दुनिया मिल गई हो."
उन्होंने बताया, "पहली बार मुझे एक ऐसी साइट मिली है और मैं सभी लोगों को बता सकती हूं कि मैं जानती हूं कि मेरा जेंडर क्या है?"
बढ़ता असर
बीबीसी के एलिस्टेयर लाइटहेड ने लॉस एंजिल्स से बताया कि फ़ेसबुक के इस क़दम से अमरीका में ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान के बढ़ते असर के बारे में पता चलता है. इन अभियानों के तहत गे समुदायों के लिए समान नागरिक अधिकारों की मांग की जा रही है.
सैन फ्रांसिस्को स्थित <link type="page"><caption> ट्रांसजेंडर लॉ सेंटर</caption><url href="http://transgenderlawcenter.org/archives/9822" platform="highweb"/></link> "वेलकम द मूव" ने कहा है कि इस ख़बर से "कई <link type="page"><caption> ट्रांसजेंडर लोग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120714_transgender_cinema_ss.shtml" platform="highweb"/></link> रोमांचित होंगे."
<link type="page"><caption> थिंक टैंक विलियम्स इंस्टीट्यूट</caption><url href="http://williamsinstitute.law.ucla.edu/wp-content/uploads/Gates-How-Many-People-LGBT-Apr-2011.pdf" platform="highweb"/></link> ने 2011 में बताया था कि एक अनुमान के मुताबिक़ अमरीका में क़रीब सात लाख या 0.3 प्रतिशत वयस्क ट्रांसजेंडर हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












