ट्रंप के शपथ ग्रहण में कब क्या होगा

डोनल्ड ट्रंप अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शपथ लेने जा रहे हैं. उम्मीद है कि वॉशिगंटन में लाखों लोग इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे. सभी की नज़रें अमरीकी राजधानी वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में औपचारिक रूप से ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के समारोह पर होंगी.
इस ऐतिहासिक पल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी -
क्या है अमरीका में राष्ट्रपति का शपथग्रहण?
प्रत्येक चार साल पर निर्वाचित राष्ट्रपति को संयुक्त राज्य अमरीका के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाते हैं. शपथ 20 जनवरी को अमरीकी समय के हिसाब से ठीक दोपहर में दिलाई जाएगी. तब भारत में रात के साढ़े दस बज रहे होंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
शपथग्रहण के समय और तारीख का निर्धारण भी अमरीकी संविधान में किया गया है. पहले शपथग्रहण की तारीख़ चार मार्च होती थी, लेकिन 1933 के 20वें संशोधन के तहत मार्च की तारीख़ को फरवरी में कर दिया गया.
अमरीका में शपथग्रहण समारोह सत्ता हस्तांतरण का हिस्सा है. इस समारोह के बाद पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में एक परेड होगी. इसके बाद कई कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.
कार्यक्रमों की रूपरेखा क्या है?
- 19 जनवरी को अमरीकी समय के मुताबिक दिन में साढ़े दस बजे (भारत में रात 9 बजकर पांच मिनट) लिंकन मेमोरियल के पास एक पब्लिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें डीसी फायर डिपार्टमेंट एमरल्ड सोसायटी पाइप्स और द रिपब्लिकन हिन्दू कोएलिशन के साथ हाई स्कूल मार्चिंग बैंड्स का कार्यक्रम होगा.
- अमरीकी समय के हिसाब से दोपहर बाद चार बजे बजे ट्रंप लिंकन मेमोरियल कॉन्सर्ट को संबोधित करेंगे. टॉबी किथ और ली ग्रीनवुड परफॉर्म करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
- साढ़े तीन बजे ट्रंप और निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस ऑर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री में अहम अमरीकी हस्तियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
- शुक्रवार सुबह ट्रंप ब्लेयर हाउस के लिए रवाना होंगे.
- सुबह में ही ट्रंप सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च जाएंगे.
- चर्च से लौटने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ कॉफी पिएंगे.
- इसके बाद ट्रंप यूएस कैपिटॉल शपथ के लिए पहुंचेंगे.
- फिर ट्रंप नेशनल मॉल परेड देखने जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
20 जनवरी
- ट्रंप व्हाइट हाउस के पास में सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च जाएंगे.
- ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस में और देश की प्रथम महिला मिशेल के साथ कॉफी पर बैठेंगे. इसके बाद वह गाड़ियों के काफ़िले के साथ कैपिटॉल के लिए रवाना हो जाएंगे.
- सुबह साढ़े नौ बजे संगीत समारोह के साथ शपथग्रहण समारोह का आगाज़ होगा.
- दिन में साढ़े ग्यारह बजे कार्यक्रम की शुरुआती औपचारिकता के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश माइक पेंस को उपराष्ट्रपति के पद की शपथ दिलाएंगे.
- अमरीकी समय के हिसाब से दिन में 12 बजे ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके बाद ट्रंप उद्घाटन भाषण देंगे.
- शाम में तीन से पांच बजे के बीच ट्रंप और पेंस 2.4 किलोमीटर की परेड में शरीक होंगे.
- रात में सात बजे से 11 बजे तक ट्रंप और पेंस अपनी पत्नी के साथ तीन उद्घाटन समारोहों में हिस्सा लेंगे.

21 जनवरी
- दिन में 10 बजे ट्रंप और पेंस वॉशिंगटन के नेशनल कथिड्रल में अंत:धार्मिक प्रार्थना सेवा में शरीक होंगे. इसी वक्त 'द वुमन मार्च' शुरू होगा.
कौन कहां जाएगा?
- ओबामा और मिशेल गाड़ियो के काफ़िले में ट्रंप के साथ कैपिटॉल औपचारिक समारोह के लिए रवाना होंगे. यहां पर कांग्रेस मेंबर्स के अलावा राजनेता और समर्थक जु़टेंगे.
- ट्रंप से चुनाव हारने वाली हिलेरी क्लिंटन पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति और पति बिल क्लिंटन के साथ इस समारोह में हिस्सा ले सकती हैं.
- पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश अपनी पत्नी लॉरा और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर अपनी पत्नी के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे.
- उम्मीद की जा रही है कि आठ से नौ लाख लोग वॉशिंगटन में इस सत्ता हस्तांतरण को देखने पहुंचेंगे. हालांकि यह साफ नहीं है कि ज़्यादातर लोग ट्रंप का साथ देने पहुंच रहे हैं या विरोध प्रदर्शन करने.
- ओबामा ने जब अमरीकी कमान संभाली थी तब 1.8 लाख लोग वॉशिंगटन पहुंचे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













