सूटकेस में मिली थी भारतीय मूल की किरन की लाश

इमेज स्रोत, LEICESTERSHIRE POLICE
भारतीय मूल के अश्विन दौदिया को अपनी पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अश्विन की पत्नी किरन की लाश सूटकेस में मिली थी. मंगलवार की शाम एक आम नागरिक ने लीस्टर की सड़क पर सूटकेस देखा और पुलिस को इत्तिला दी.
सूटकेस खोले जाने पर उसमें किरन की लाश मिली.
ब्रिटेन के लीस्टर कोर्ट को सुनवाई के दौरान ये जानकारी मिली कि किरन की हत्या उसी दिन हुई जिस दिन किरन और अश्विन का घर आधिकारिक रूप से बिका.
अश्विन और किरन पिछले कुछ समय से साथ नहीं रह रहे थे.
अश्विन ने कोर्ट में अपना नाम पता और जन्म तारीख की पुष्टि करने के अलावा और कुछ नहीं कहा है.

उनके परिवार के लोगों ने एक बयान में कहा है कि वे "बहुत ही प्यारी मां, बहू, बहन और चाची" थीं.
जहां वे काम करती थीं, वहां के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ग्राहक सेवा टीम में लोग उनका बहुत सम्मान करते थे.












