भारतीय मूल के 10 लोग ब्रितानी संसद में
ब्रिटेन में भारतीय मूल के दस लोग सांसद चुने गए हैं जिनमें कीथ वाज़ और प्रीति पटेल जैसे नाम प्रमुख हैं.
कौन है भारतीय मूल के ये लोग और किन सीटों से जीता है इन्होंने चुनाव, जानते हैं.
1. कीथ वाज़

इमेज स्रोत, PA
लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीथ वाज़ लीसेस्टर ईस्ट सीट से चुनाव जीते हैं. वे लंबे समय से सांसद हैं और ब्रिटेन की प्रमुख हस्तियों में गिने जाते हैं.
2. वीरेंद्र शर्मा

इमेज स्रोत, virendra sharma
वीरेंद्र शर्मा ईलिंग साउथॉल से सांसद चुने गए हैं. ये भी लेबर पार्टी के टिकट पर जीते हैं. वीरेंद्र साल 2007 से इस सीट से सांसद है.
3. प्रीति पटेल

इमेज स्रोत, Getty
सत्तारूढ़ कंज़रवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की बड़ी नेता प्रीति पटेल ने अपनी विटहम सीट को बरक़रार रखा.
उन्हें 27,123 मत हासिल हुए. वे ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की पार्टी में भारतीय प्रवासियों की हितैषी मानी जाती है.
4.ऋषि सुनाव

इमेज स्रोत, RISHI SUNAK FACEBOOK PAGE
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाव भी कंज़रवेटिव पार्टी के सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले रिचमंड क्षेत्र से लड़े और उन्होंने जीत हासिल कर ली.
उन्होंने यूके इंडिपेंडेंट पार्टी के मैथ्यू कूक को हराया. वे पहली सांसद बन रहे हैं.
5. आलोक शर्मा

इमेज स्रोत, alok sharma
कंज़रवेटिव पार्टी के आलोक शर्मा रिडिंग वेस्ट सीट से जीते हैं. उन्होंनेे लेबर पार्टी की विक्टोरिया ग्रोयलेफ को हराया.
6. शैलेश वारा

इमेज स्रोत, shailesh vara
कंज़रवेटिव पार्टी से शैलेश वारा कैमब्रिजशर नोर्थ वेस्ट सीट से जीते हैं. वे इस सीट से साल 2005 और फिर साल 2010 में चुन कर आए थे.
7. सुएला फर्नांडिस

इमेज स्रोत, suella fernandes
सुएला फेयरहैम से पहली बार जीत कर आई हैं. कंज़रवेटिव पार्टी की सुएला पेशे से लंदन में बैरिस्टर हैं.
8. लीसा नंदी

इमेज स्रोत, lisa nandy twitter page
लेबर पार्टी की लीसा नंदी ने विगन सीट से चुनाव जीता है. न्यूकॉसल यूनिवर्सिटी से साल 2001 में स्नातकोत्तर किया है.
9. वेलेरी वाज़

इमेज स्रोत, valerie vaz
वेलेरी वाज़ लेबर पार्टी से हैं और कीथ वाज़ की बहन हैं. वे वालसॉल साउथ सीट पर अपना कब्ज़ा बरक़रार रखने में कामयाब रही.
10. सीमा मल्होत्रा

इमेज स्रोत, seema malhotra
लेबर पार्टी से चुनाव जीतेन वाली सीमा मल्होत्रा साउथ वेस्ट लंदन की सीट पर आसानी से कब्ज़ा जमाने में कामयाब रहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












