लॉर्ड स्वराज पॉल के बेटे की छत से गिरकर मौत

भारतीय मूल के अरबपति ब्रितानी व्यापारी लॉर्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की अपने लंदन स्थित पेंटहाउस की छत से गिरकर मौत हो गई है.
45 वर्षीय अंगद केपारो समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. इस समूह की स्थापना उनके पिता ने की थी.
लॉर्ड स्वराज पॉल ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं.
आठ मंज़िला इमारत से गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं. मौक़े पर पहुँचे चिकित्साकर्मियों ने मृत घोषित कर दिया.
लंदन पुलिस का कहना है कि वो घटना की परिस्थितियों की जाँच कर रही है. हालांकि मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है.
अंगद की मौत ऐसे वक़्त में हुई है जब उनकी कंपनी गिर रही स्टील क़ीमतों के कारण भारी घाटे का सामना कर रही है.
उनके समूह की सौलह कंपनियां इस समय दीवालिया होने जैसी स्थिति का सामना कर रही हैं.
केपारो समूह की चालीस कंपनियों में दुनियाभर में दस हज़ार लोग कार्यरत हैं और इनका सालाना टर्नओवर एक अरब पाउंड से ज़्यादा है.
अंगद ने 2005 में मीडिया मामलों की वकील मिशेल बॉन से शादी की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












