पैरोडी अकाउंट चलाने वाले से भिड़े रुश्दी

सलमान रुश्दी

इमेज स्रोत, AP

भारतीय मूल के मशहूर ब्रितानी लेखक सलमान रुश्दी के आग्रह के बाद उनके नाम से चल रहा पैरोड ट्विटर अकाउंट @RushdieExplains बंद कर दिया गया है.

रुश्दी ने अपने नाम के पैरोडी ट्विटर अकाउंट को बंद कर दूसरा ट्विटर हैंडल अपनाने की सलाह दी थी.

सोशल मीडिया में इस वज़ह से उनकी आलोचना भी हो रही है.

'अपने अकाउंट से ट्वीट करें'

सलमान रुश्दी, ब्रितानी लेखक

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने अपने अकाउंट पर ट्वीट किया, “दूसरों के विचार अपने अकाउंट पर देख देख कर मैं ऊब चुका हूं. कृपया आप अपने नाम से ही ट्वीट करें.”

इसके तुरत बाद संबंधित आदमी ने अपना ट्विटर अकाउंट बदल कर @IndiaExplained कर लिया और मामला यहीं ख़त्म हो गया.

पैरोडी अकाउंट @RushdieExplains भारतीय ट्विटर यूजर्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय था और इसके 30,000 से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर थे.

रुश्दी से नाराज़गी

@RushdieExplains चलाने वाले रोहित चोपड़ा ने वेबसाइट स्क्रॉल.इन को बताया, “इससे मुझे रुश्दी के प्रति सम्मान जताने का मौका मिला, साथ ही अपने से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी मैं अपने विचार रख सका.”

पर दूसरे कई लोगों ने रुश्दी के रवैए पर नाराज़गी भी जताई है. उन्होंने इस लेखक पर हास्य बोध की कमी होने और दूसरों की अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगाम लगाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.

सलमान रुश्दी का पैरोडी ट्विटर एकाउंट

इमेज स्रोत, BBC World Service

भारत में दूसरे कई पैरोडी भी लोकप्रिय हैं. इसके पहले उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ट्विटर से कहा था उनके नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट @PM0India को ब्लॉक कर दिय जाए. इस अकाउंट के नाम में अंग्रेजी अक्षर ‘ओ’ की जगह ‘0’ का इस्तेमाल किया गया था. इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>