गोरे कलाकार के माइकल जैक्सन बनने से बेटी ख़फ़ा

इमेज स्रोत, Urban Myths
मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के जीवन पर बन रही एक फ़िल्म से उनकी बेटी पेरिस जैक्सन बेहद नाराज़ हैं.
जैक्सन पर बनने वाली इस फ़िल्म का नाम है 'अरबन मिथ्स' और इसमें उनकी भूमिका निभा रहे हैं जोसेफ़ फ़ाइंस जो एक गोरे कलाकार हैं.

इमेज स्रोत, LILLY LAWRENCE
जोसेफ़ फ़ाइंस 'शेक्सपियर इन लव' और 'एलिज़ाबेथ' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.
पेरिस जैक्सन की आपत्ति इसी बात को लेकर है कि उनके पिता काले थे ऐसे में उनका रोल निभाने के लिए एक गोरे कलाकार को क्यों चुना गया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस फ़िल्म की तस्वीरें देखकर मैं उल्टी करना चाहती हूं."

इमेज स्रोत, Urban Myths
फ़िल्म के विरोध में एक ऑनलाइन पिटीशन को 20 हज़ार से भी ज़्यादा लोग अपना समर्थन दे चुके हैं. पिटीशन में फ़िल्म का बायकॉट करने की अपील की जा रही है.
पिटीशन में लिखा है, "ये समझना आसान है कि फ़िल्म की कहानी लोगों को क्यों अपील करेगी, लेकिन ये समझ से परे है कि टशेक्सिपयर इन लव' में काम कर चुके जोसेफ़ को जैक्सन का रोल निभाने के लिए क्यों चुना गया."
पिटीशन में ये भी लिखा है कि माइकल जैक्सन को त्वचा से संबंधित एक गड़बड़ी थी जिसकी वजह से उनकी त्वचा का रंग हल्का पड़ता जा रहा था.
'अरबन मिथ्स' में माइकल जैक्सन से जुड़ी कई कहानियों का समावेश है. इसमें उनकी वो रोड ट्रिप भी शामिल है जो उन्होंने 9/11 हमले के बाद मर्लिन ब्रैंडो और एलिज़ाबेथ टेलर के साथ की थी.
फ़िल्म में ब्रायन कॉक्स, ब्रैंडो का किरदार निभा रहे हैं.
माइकल जैक्सन का साल 2009 में 50 साल की उम्र में निधन हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












