मिलिए 'जूनियर माइकल जैक्सन से'
मिलिए गौरांश चौहान से. उनके पिता ने उनका डांस माइकल जैक्सन के फ़ैन पेज पर अपलोड कर दिया. उनका वीडियो काफ़ी लोकप्रिय हुआ. वह अब 'ए बी सी डी-2' फ़िल्म में दिखने वाले हैं.
बीबीसी संवाददाता मधु पाल उनके साथ पहुँचीं चौपाटी. वहाँ कुछ लोग ख़ुद भी गौरांश के साथ थिरकने लगे.