माइकल जैक्सन की बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस मामले में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है.
माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन के एक प्रेस एजेंट एजेंल हावांसकि ने बीबीसी से इस ख़बर की पुष्टि की है.
लॉस एंजेलेस की मनोरंजन से जुड़ी मीडिया का कहना है कि पेरिस को स्थानीय समय के मुताबिक़ दो बजे घर से ले जाया गया.
हालांकि बीबीसी के एलेस्टर लीथेड का कहना है कि एजेंल हावांसकि इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि ये नशीली दवाओं के अधिक सेवन का मामला है या पेरिस की कलाई पर कटने के बहुत सारे ज़ख़्म थे.
माइकल जैक्सन के बच्चों में पेरिस जैक्सन अकेली बेटी हैं. मशहूर पॉप स्टार के परिवार ने माइकल जैक्सन की मौत के सिलसिले में एक कंपनी पर करोड़ो डॉलर का मुक़दमा कर रखा है.
पब्लिसिटी

पेरिस माइकल जेक्सन की इकलौती बेटी हैं और इस मामले में उनकी हिस्सेदारी भी है.
पेरिस माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय हैं. उनकी आखिरी ट्वीट साठ के दशक का मशहूर ब्रितानी पॉप ग्रुप बीटल्स के गाने के शब्द थे जिनका मतलब है: 'कल तक मेरी सभी मुश्किलें बहुत दूर लगती थीं लेकिन आज लगता है कि अब ये मुश्किलें हमेशा मेरे साथ रहेंगी.'
लॉस एंजेलेस में बीबीसी संवाददाता रेगन मौरिस का कहना है कि माइकल जैक्सन अपने बच्चों को दुनिया की नज़रों से बचाए रखने की पूरी कोशिश करते थे.
जब वे अपने बच्चों के साथ बाहर जाते थे, तो वे उन्हें मास्क पहना देते थे, ताकि कोई उनकी पहचान न कर पाए. स्टारडम से भरपूर अपने बचपन के विपरीत माइकल जैक्सन अपने बच्चों को एक साधारण जीवन देना चाहते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद पेरिस जैक्सन ने खुद को दुनिया से नहीं छिपाया है.
वे अपने स्कूल में चीयरलीडर हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें चर्चा में बने रहना पसंद है. अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान पेरिस अपनी दादी और दो भाइयों के साथ नज़र आई थीं. अखबारों और पत्रिकाओं में उनकी तस्वीरें या उनसे जुड़ी ख़बरें छापने की होड़ सी लगी रहती है.
इसके अलावा पेरिस सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी बेहद मशहूर हैं, जहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












