'अब तो ख़ुदा ही हमें मर्दों से बचाए'

वायरल वीडियो का दृश्य

सऊदी अरब में 'औरतों के साथ होने वाले भेदभाव' को दिखाते एक पॉप गाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में सऊदी अरब की औरतों को स्केटबोर्डिंग, बास्केटबॉल और डांस करते हुए दिखाया गया है.

इसमें महिलाओं को बुरक़ा पहनकर यह सब करते हुए दिखाया गया है.

इस गाने के बोल में कहा गया है, "सिर्फ़ ख़ुदा ही हमें मर्दों से छुटकारा दिला सकता है."

लाखों लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक देख चुके हैं.

वायरल वीडियो का दृश्य

इस वीडियो को यू-ट्यूब पर तीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 23 दिसंबर 2016 को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था.

इस वीडियो का टाइटल है 'फ़िक्र'

वीडियो में ऐसा लगता है कि मर्दों के दबदबे वाले सऊदी समाज में औरतों की हताशा को दिखाया गया है.

सऊदी अरब में मर्द अभिभावक यह फ़ैसला लेते हैं कि औरतें क्या कर सकती हैं मसलन वो कहां जाएंगी या उच्च शिक्षा लेंगी या नहीं.

वायरल वीडियो का दृश्य

कई लोगों को वीडियो पसंद नहीं आया. यू-ट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट किया है, "अविश्वसनीय वीडियो क्लिप!! ख़राब आवाज़ के साथ इसमें दिखाई जाने वाली चीज़ें बदतर है. लड़कियां कार चला रही हैं और मर्द भद्दे कपड़े पहनकर नाच रहे हैं. अल्लाह हमें बचाए."

लेकिन लोग इसकी तारीफ़ ज़्यादा कर रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "बहुत ख़ूबसूरत वीडियो हैं. कॉमेडी वाली सभी बातों के अलावा इसमें लड़कियों के ऊपर होने वाले शोषण को भी दिखाया गया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)