महिलाओं से बदसुलूकी वाला वीडियो वायरल

इमेज स्रोत,
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी के लिए
अहमदाबाद में महिलाओं से कथित छेड़छाड़ की वारदात में पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू की गई है.
जांच एक पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ हो रही है, जो एक झील उत्सव के दौरान बने एक वीडियो में महिलाओं को छूते हुए और छोड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो में पुलिसकर्मी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि वीडियो उसके चलते हुए पीछे से बनाया गया है.
हालांकि यह साफ़ है कि वह कुछ महिलाओं से बदसुलूकी कर रहा है. यह दिख रहा है कि वह जान बूझकर अपने सामने चल रही महिलाओं को ग़लत तरीके से छू रहा है.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मनोज शशिधरन ने बीबीसी को बताया, "इस वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद हमने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. अभी हम किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सके हैं, उस शख़्स की शिनाख़्त भी नहीं हो सकी है."
अहमदाबाद प्रशासन हर साल कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए झील उत्सव का आयोजन करता है, जो एक हफ़्ते तक चलता है.
हफ़्ते भर चलने वाले इस उत्सव में हज़ारों लोग आते हैं. इसलिए इस मौके पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












