मौत से आंख मिचौली करता वीडियो वायरल

इमेज स्रोत, Danny MacAskill
- Author, समांथा चॉन्ग
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
स्कॉटलैंड के कुइलिन पर्वतीय क्षेत्र को साइकिल से नापने वाले जांबाज़ साइकिल सवार डैनी मैकआस्किल ने इस बार नया कारनामा किया है.
अब उन्होंने स्पेन के ग्रैन कानारिया द्वीप समूह को अपनी साइकिल से नापने का काम किया है.
यह हैरतअंगेज़ इसलिए है क्योंकि उन्होंने साइकिल सड़कों पर नहीं बल्कि पूरे द्वीप समूह में बने घरों की छतों पर चलाई और ज़्यादा समय तो छतों की बाउंडरी वॉल्स पर चलाई.
<link type="page"><caption> डैनी का वीडियो देखें यहां</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=GL0rbxB9Lqg" platform="highweb"/></link>
इस दौरान कई बार वे इतनी पतली दीवारों पर साइकिल चलाते दिखे कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यही वजह है कि इस पूरे करतब का <link type="page"><caption> उनका वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=GL0rbxB9Lqg" platform="highweb"/></link> इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुका है. एक सप्ताह में इस वीडियो को 70 लाख बार देखा गया.

इमेज स्रोत, Danny MacAskill
दरअसल, पहले माना जाता था कि कानारिया द्वीप समूह अटलांटिस इलाक़े का वह द्वीप है, जो डूब चुका था.
आज ग्रान कानारिया, कानारी द्वीप समूह का तीसरा बड़ा द्वीप है.
इसका समुद्र तट 236 किलोमीटर तक फैला है और इसके किनारे 82 पुराने बीच हैं. मैकआस्किल ने इसी द्वीप को अपने ख़ास स्टंट के लिए चुना.

इमेज स्रोत, Danny MacAskill
एक छत पर जब वे साइकिल पर बैठे तो किसी को विश्वास न था कि वह छत की पतली दीवारों से साइकिल समेत छलांग लगाकर एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुँच भी जाएंगे.
उनके इस वीडियो के 45वें सेकेंड पर आपको द्वीप की ख़ूबसूरती की झलक मिलती है. एक मिनट सातवें सेकेंड पर नज़र आने वाला स्टंट पूरी तरह परफ़ेक्शन की मांग करता है.
एक तरह से वह इसमें मौत से आंख-मिचौली करते दिखते हैं और आख़िर में साइकिल समेत समुद्र में छलांग लगा देते हैं.
पूरा वीडियो <link type="page"><caption> आप इस लिंक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=GL0rbxB9Lqg" platform="highweb"/></link> पर देख सकते हैं.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहां </caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20151215-a-death-defying-ride-across-razor-thin-roofs" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












