तुर्की के इज़्मीर में बम धमाका, चार मरे

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की शहर इज़्मीर में कोर्ट के पास हुए कार बम धमाके में दो हमलावर, एक पुलिसकर्मी और एक आम आदमी मारे गए हैं.
धमाके में कम से कम दस लोगों के घायल होने की ख़बर है.
तस्वीरों में दिख रहा है कि दो कारों में आग लगी हुई है और एक हथियारबंद आदमी का नीचे पड़ा हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA
रिपोर्टों के मुताबिक़ तीसरे हमलावर की तलाश की जा रही है.
इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए हमले के बाद इज़मीर में कई गिरफ़्तारियां हुई हैं. लेकिन अभी तक इस हमले के साथ इन गिरफ़्तारियों के किसी संबंध का पता नहीं चला है.
इज़्मीर में गिरफ़्तार किए गए ज्यादातर उईग़र समुदाय के हैं जो चीन के शिनजियांग प्रांत से आए हैं.
एनाडोलु समाचार एजेंसी के मुताबिक़ माना जा रहा है कि इस्तांबुल के नाइट क्लब के हमलावर का इस समुदाय के लोगों से संबंध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












