ईडी ने ज़ब्त की विजय माल्या की संपत्ति

विजय माल्या

इमेज स्रोत, Reuters

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत उद्योगपति विजय माल्या की परिसम्पत्तियां ज़ब्त कर ली हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ज़ब्त की गई परिसम्पत्तियों की कीमत 6630 करोड़ रुपये है.

विजय माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. माल्या अभी भारत से बाहर हैं.

ईडी ने पहले भी माल्या और यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड की संपत्तियां ज़ब्त की थीं.

तब माल्या ने कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय उनकी चल-अचल संपत्ति ज़ब्त कर लेगा तो उनके लिए बैंकों का कर्ज़ चुकाना मुश्किल हो जाएगा.

वहीं ईडी की मांग पर विदेश मंत्रालय विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर चुका है.

विजय माल्या

इमेज स्रोत, AFP

विजय माल्या इसी वर्ष दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे. वे राज्य सभा के सदस्य के तौर पर डिप्लोमेटिक वीज़ा के साथ ब्रिटेन रवाना हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.)