रिलायंस के जियो पर कॉल होगी मुफ़्त

इमेज स्रोत, PTI
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में गुरुवार को जियो 4जी की शुरुआत करते हुए कहा कि उस पर सभी कॉल मुफ़्त होंगी.
उन्होंने बताया कि जियो 4जी की सेवाएं आम लोगों के लिए पांच सितंबर से शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग अब 'डेटा गीरी' करें.
उन्होंने कहा, "जियो 4जी पर एक जीबी डेटा की कीमत 50 रुपए होगी. आप जितना अधिक डेटा आप खर्च करेंगे, उतने ही उसकी दर घटती जाएगी."
उन्होंने कहा कि इंटरनेट डेटा की यह क़ीमत दुनिया में सबसे कम है.
उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में जियो वाई-फाई की सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी.
जियो 4जी की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य दिया है कि कम से कम समय में 10 करोड़ उपभोक्ता बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








