सिर्फ़ 51 रुपए में एक जीबी डेटा का ऑफ़र

इमेज स्रोत, Thinkstock
रिलायंस के 4जी डेटा नेटवर्क जियो के व्यवसायिक लांच से पहले बाज़ार में मौजूद कंपनियां अपनी दरों में कटौती कर रही हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एयरटेल ने अपने 4जी और 3जी डेटा की दरों में 80 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी है.
इस नए ऑफ़र को हासिल करने के लिए एटरटेल के ग्राहकों को पहले 1498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा.
जिसके बदले में वो एक महीने की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा हासिल कर सकेंगे.
इसके बाद 51 रुपए के प्रत्येक रिचार्ज पर अगले 12 महीने तक एक जीबी डाटा ग्राहक को मिलता रहेगा.
एयरटेल इस समय 259 रुपए में 28 दिनों की वैधता के साथ एक जीबी डाटा देता है.

इमेज स्रोत, iStock
रिलायंस जियो इस समय अपने टेस्ट ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री डेटा और कॉल की सेवाएं दे रहा है.
रिलायस जियो का सिम कार्ड सिर्फ़ दस्तावेज़ जमा करके हासिल किया जा सकता है.
जुलाई में एयरटेल ने अपने मौजूदा 3जी और 4जी पैक की दरों में 67 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी थी.
मोबाइल सेवाएं देने वाली अन्य कंपनियों आइडिया और वोडाफ़ोन ने भी अपनी दरों में कटौती की थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












