जियो ने निकाला टेलीकॉम शेयरों का दम

इमेज स्रोत, AFP

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी जब जियो की लॉन्चिंग का ऐलान कर रहे थे, शेयर बाज़ार में भारती एयरटेल, आइडिया और उनके भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर धड़ाधड़ टूटते जा रहे थे.

रिलायंस जियो ने घोषणा की है 5 सितंबर से ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

मुकेश अंबानी ने दावा किया कि मौजूदा काल और डेटा की दर की तुलना में ग्राहकों को 90 फ़ीसदी कम दरों पर इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा.

मुकेश अंबानी की इन घोषणाओं से टेलीकॉम शेयर गिरने लगे.

इमेज स्रोत, Getty

आइडिया सेल्युलर का शेयर 9 प्रतिशत तक टूटकर 85 रुपए तक गिर गया और 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गया.

भारती एयरटेल के शेयर में भी करीब 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई ये 302 रुपए तक के स्तर पर पहुँच गया.

इसी तरह रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर भी 6 फ़ीसदी टूटकर 50.40 रुपए तक के स्तर तक पहुँच गया.

मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियो के ग्राहकों के लिए फ्री वेलकम ऑफर 5 सितंबर से शुरू होकर 31 सितंबर तक रहेगी. चार महीने तक ग्राहकों को डेटा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)