'ऑनर किलिंग' से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पुलिस ने उस लड़की के शव को क़ब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम करवाया है जिसने रेल के टॉयलेट में वीडियो रिकॉर्ड करके कहा था कि उसके परिवार के लोग उसकी हत्या करने वाले हैं.
सोनी कुरैशी नाम की ये लड़की मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती थी लेकिन जब लड़की को उसके रिश्तेदार मुंबई से हाथरस ले जा रहे थे तो उसे अंदाज़ा हो गया था कि उसे मार डाला जाएगा.
हाथरस के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बीबीसी को बताया, "लड़की के शव को क़ब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. जिन लोगों के नाम लड़की ने वीडियो मेें लिए हैं उन सबके ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है."

इमेज स्रोत,
उन्होंने कहा, "लड़की के परिजन फ़रार हैं और उन्हें गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है. हमें उनका मुंबई का पता मिल गया है. स्थानीय लोगों को उनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी."
उन्होंने बताया, "लड़की का वीडियो उसके ब्वॉयफ्रेंड इमरान ने ही रिकॉर्ड किया था. पुलिस ने इमरान से पूछताछ की है, उसने बताया है कि उन्हें अंदेशा था कि सोनी के साथ कुछ ग़लत हो सकता है लेकिन इतनी जल्दी उसकी हत्या हो जाएगी, ये नहीं सोचा था."

इमेज स्रोत, AFP
स्थानीय पत्रकार सूरज मौर्य के मुताबिक़ लड़की ने ये वीडियो 18 अगस्त को रिकॉर्ड किया था और 19 अगस्त को उसकी हत्या कर दी गई.
सूरज मौर्य हाथरस ज़िले के सिंकदराराऊ थाने के नोरंगाबदा क़स्बे भी गए जहां लड़की को दफ़नाया गया है.
उन्होंने बताया, "स्थानीय लोग घटना के बारे में बात करने को तैयार नहीं थे और उन्हें लड़की के परिजनों के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. परिवार ने लोगों को बताया था कि लड़की की मौत पेट का दर्द होने से हुई है."

सूरज के मुताबिक़ लड़की की मौत को सामान्य माना गया था और दफ़न में स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे.
भारत में सम्मान के नाम पर लड़कियों की हत्या की रिपोर्टें आती रहीं हैं. पुलिस भी इसे सम्मान के नाम पर हत्या यानी ऑनर किलिंग मान मान रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












