'पसंद की शादी,' मां ने बेटी को जलाया

पाकिस्तान में पुलिस ने एक महिला को अपनी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
ऑनर किलिंग का ये मामला लाहौर शहर का है.
जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस लड़की की हत्या की गई है उसके शरीर पर मिले निशानों से पता चलता है कि पहले उसे प्रताड़ित किया गया था.
इसके बाद उसे जलती आग में फेंक दिया गया.
17 साल की ज़ीनत ने हाल ही में अपने परिवार की मर्ज़ी के बग़ैर शादी कर ली थी.
ज़ीनत के पति का कहना है कि उसके परिवार वालों ने उसे समझौते का भरोसा दे कर घर बुलाया था.
हाल के कुछ हफ़्तों में पाकिस्तान में इस तरह की यह तीसरी घटना है.
दक्षिण एशिया में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिसमें इज़्ज़त के नाम पर लड़के लड़कियों की उनके परिवार के लोग ही हत्या कर देते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












