आठ साल बाद गांव लौटी 'औरत को जला दिया'

इमेज स्रोत, Yogendra Singh Saabla
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राजस्थान के आदिवासी डूंगरपुर जिले में प्रेम विवाह के आठ साल बाद गाँव लौटी एक महिला को ज़िदा जलाने का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार जिस महिला की मौत हुई है उसके सगे भाई समेत सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि आसपुर थाना क्षेत्र में राजपूत बहुल गाँव में मृत युवती का रातोंरात अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
शुक्रवार रात को सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो गांव में जिस चौराहे पर महिला को कथित तौर पर जलाया गया था वहाँ सिर्फ केरोसिन की गंध और घटनास्थल पर पड़ी रेत मिली.

इमेज स्रोत, Yogendra Singh Saabla
स्थानीय पुलिस अधिकारी रविशंकर ने बीबीसी को बताया कि मामले में तीन नामज़द लोगों सहित कुल 35 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस का आरोप है कि तीस वर्षीय रामेश्वरी का राजपूत परिवार उसके एक पुजारी के परिवार में शादी करने से बेहद ख़फ़ा था.
वह शादी के बाद से ही अपने पति के साथ मुंबई में रह रही थी और आठ साल के बाद पहली बार गुरूवार को अपनी तीन साल की बच्ची के साथ गाँव लौटी थी.

इमेज स्रोत, Yogendra Singh Saabla
घटना के वक़्त वह अपने ससुराल में थी. मृतका की सास कलावती ने पुलिस में दायर रिपोर्ट में कहा कि उनकी बहू को उसके पीहर वाले मारते-पीटते हुए चौराहे पर ले गए और आग लगा दी.
इस शिकायत के मुताबिक लड़के के परिवार को भी बहुत डराया-धमकाया गया.
पुलिस गाँव में गश्त कर रही है और अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
लड़के का परिवार डर से गाँव छोड़कर दूर किसी रिश्तेदार के यहाँ चला गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












