भारत ने खारिज किया पाकिस्तान का न्योता

भारत पाकिस्तान झंडा

इमेज स्रोत, AFP

भारत ने विदेशी सचिवों के स्तर की द्वीपक्षीय वार्ता के पाकिस्तानी न्योते को खारिज कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पाकिस्तान ने भारत को सीमा पार आतंकवाद पर बातचीत करने का न्योता दिया था, जोकि कश्मीर के वर्तमान हालात का अहम पहलू है.

सोमवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव अज़ीज़ अहमद चौधरी ने बातचीत का न्योता दिया था और कश्मीर के मुद्दे को हल करने में दोनों देशों की 'अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी' बताई थी.

हालांकि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने इस्लामाबाद जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन, ये भी साफ कर दिया कि कश्मीर को लेकर किसी भी मामले में पाकिस्तान को बात करने का हक़ नहीं है.

जयशंकर के मुताबिक़, सीमापार आतंकवाद और घुसपैठ को छोड़, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा, "विदेश नीति के मामले में पाकिस्तान से भारत को अनोखी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो पड़ोसी देश है."

कश्मीर

इमेज स्रोत,

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का नज़रिया आतंकवाद को विदेश नीति और कूटनीति के एक हिस्से के रूप में इस्तेमाल करने का है. और यही बात पाकिस्तान को एक मुश्किल पड़ोसी बनाती है."

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि "इस क्षेत्र के राजनीतिक हालात को देखते हुए भारत धैर्य बनाए रखना चाहता है."

इस्लामाबाद को दिए जवाब में भारत की ओर से कहा गया है, "चूंकि सीमापार आतंकवाद से सबंधित मुद्दे जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात के मुख्य बिंदु हैं इसलिए हमने सुझाव दिया है कि विदेश सचिवों की वार्ता इसी मुद्दे पर केंद्रित हो."

सूत्रों के मुताबिक़, कश्मीर में वर्तमान हालात के लिए पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों को भारत ने खारिज कर दिया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)