कश्मीर पर 12 अगस्त को सर्वदलीय बैठक

इमेज स्रोत, PTI
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा है कि भारत प्रशासित कश्मीर के मसले पर 12 अगस्त को सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जनता के विरोध का सामना करते समय संयम बरतें.
बुधवार को राज्य सभा में कश्मीर मसले पर बहस में हिस्सा लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर कोई भी बात पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के संदर्भ में होगी.'
कांग्रेस सांसद ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीर मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए.
आज़ाद ने कश्मीर पर राज्य सभा में बुधवार को हुई चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक कश्मीर में सदन पर ख़ामोशी इख़्तियार कर रखी है.
आज़ाद ने कहा, "इस हाउस में ये चौथी दफ़ा हम आज चर्चा कर रहे हैं. हमने बार-बार कहा कि वज़ीर-ए-आज़म (प्रधानमंत्री) को ही आना चाहिए. लेकिन हमारे हिंदुस्तान के वज़ीर-ए-आज़म ने मध्य प्रदेश से कश्मीर को एड्रेस (संबोधित) किया. लोकसभा से एड्रेस नहीं किया. राज्य सभा से एड्रेस नहीं किया. मुझे नहीं मालूम कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान की राजधानी कब तब्दील हो गई."

इमेज स्रोत, Getty
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जो आज़ादी हर हिंदुस्तानी अनुभव करता है वो आज़ादी हर कश्मीरी को भी नसीब है.
कश्मीर में बीती 8 जुलाई को चरमपंथी बुरहान वानी की एक मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से हिंसा शुरु हुई जो अब तक जारी है. इस हिंसा में अब तक 60 लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग घायल हुए हैं.
राज्य सभा में पीडीपी के सदस्य मोहम्मद फ़य्याज़ ने कहा कि बातचीत ही कश्मीर की समस्या का हल है.
उन्होंने कहा, "गली-गली कूचों-कूचों में एक ही नारा है, वो है आज़ादी. यहां कोई कहे या न कहे. मैं कश्मीर का हूं मैं वो कहूंगा. मैं अभी कश्मीर से आया. इतना ग़ुस्सा है उनमें. क्यों है ग़ुस्सा? ये ग़ुस्सा इसलिए है कि जो वादे हमने उनके साथ किए वो कोई भी नहीं निभाया. जो पीस प्रोसेस अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया था अगर हमने उसको आगे बढ़ाया होता कि बातचीत ही मसले का समाधान है."

इमेज स्रोत, EPA
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि विशेषज्ञ पैनल को दो महीने में नहीं बल्कि दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए.
जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव ने कहा कि कश्मीर का सवाल हमें हल करना पड़ेगा.
कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर लौटना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












