कश्मीर को लेकर वाजपेयी के रास्ते पर हैं: मोदी

इमेज स्रोत, Reuters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो कश्मीर को लेकर उसी रास्ते पर चल रहे हैं, जिस रास्ते को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनाया था.
एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि कश्मीर के लोगों का दिल जीतने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें वही करना चाहिए जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.

इमेज स्रोत, PTI
मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद के गाँव का दौरा किया. आज़ाद का गाँव भाबरा है, जो मध्यप्रदेश के अलीराजपुर ज़िले में है. यहाँ उन्होंने आज़ादी 70 साल, याद करो क़ुर्बानी नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की.
मोदी ने यहाँ एक रैली को संबोधित करते हुए कश्मीर का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया और कहा कि कश्मीर शांति चाहता है.
आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने कश्मीर पर क्या-क्या कहा.
- कश्मीर शांति चाहता है. अपनी जीविका में सुधार के लिए कश्मीरी जो भी चाहते हैं, केंद्र उनकी मदद करेगा. हम जम्मू-कश्मीर का विकास चाहते हैं.
- वो महबूबा मुफ़्ती की जम्मू-कश्मीर की सरकार हो या फिर केंद्र सरकार, हम विकास के ज़रिए सभी समस्याओं का समाधान तलाश रहे हैं.
- मैं देश का धन्यवाद देना चाहता हूँ, मैं कांग्रेस का भी धन्यवाद देना चाहता हूँ, हम सभी ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए सोच-समझकर कोशिश की.
- पीड़ा है कि जिन बालकों के हाथ में लैपटॉप, किताब, बल्ला होना चाहिए, मन में सपने होने चाहिए, उनके हाथ में पत्थर होते हैं.
- जैसे हर भारतीय को स्वतंत्रता मिली हुई है, वही हर कश्मीरी को भी है. हम कश्मीर के सभी युवकों के लिए भी उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं.
- हम वे लोग हैं, जिन्होंने कश्मीर को लेकर उस रास्ते को अपनाया है, जो अटल बिहारी वाजपेयी ने लिया था.
- हम कश्मीर को इतना प्यार देते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे बहुत नुक़सान पहुँचा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








