'केरल के 40 युवाओं को पढ़ाया आईएस का पाठ'

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, भारतीय जांच एजेंसियों को कई भारतीय युवाओं के ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन से जुड़ने का शक़ है.

<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट </caption><url href="http://www.hindustantimes.com/india-news/woman-recruit-says-40-attended-islamic-state-terror-classes-in-kerala/story-i5me5nbYesbkkqLlDhQDbO.html" platform="highweb"/></link>में पुलिस के हवाले से लिखा है कि अफ़ग़ानिस्तान जाने के दौरान हिरासत में ली गई एक संदिग्ध महिला चरमपंथी ने केरल में इस्लामिक स्टेट का क्लास लगाए जाने की जानकारी दी है.

केरल में पढ़ाने वाली 28 साल की यासमीन अहमद ने जांचकर्ताओं को बताया कि अब्दुल राशिद ने एक कक्षा में क़रीब 40 लोगों को आईएस के बारे में जानकारी दी. केरल निवासी राशिद आईएस के भगोड़े हैं. वो आजकल अफ़ग़ानिस्तान में रहकर काम कर रहे हैं.

यासमीन अहमद को काबुल के लिए उड़ान पकड़ने के दौरान दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया था.

<link type="page"><caption> 'द हिंदू' की एक रिपोर्ट</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/no-stings-in-this-tale-of-celebrating-scorpions/article8956071.ece?homepage=true" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ नागपंचमी के मौके पर कर्नाटक के यादगीर ज़िले के एक गांव में बिच्छुओं का मेला लगा. इसमें श्रद्धालुओं ने अपने हाथ में बिच्छू लिए. रिपोर्ट के मुताबिक़ बिच्छुओं के श्रद्धालुओं को डंक मारने की घटना सामने नहीं आई है.

बिच्छू

इमेज स्रोत, Daniel Heuclin NPL

<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स' </caption><url href="http://www.hindustantimes.com/" platform="highweb"/></link>की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में युवाओं की दिलचस्पी कम हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ लगातार दूसरी बार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

<link type="page"><caption> 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/allahabad-school-bans-national-anthem-jan-gan-man-as-bharat-is-not-bhagya-vidhata-2959604/" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ इलाहाबाद के एक निजी स्कूल के राष्ट्रगान पर प्रतिबंध लगाने के बाद प्रिंसिपल और सात शिक्षकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ एमए कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद ज़िया उल हक़ ने मुस्लिम अभिभावकों के विरोध के बाद जन गण मन, वंदे मातरम और सरस्वती वंदना पर प्रतिबंध लगा दिया था.

आरएसएस

इमेज स्रोत, AFP

पंजाब में बंदूकधारियों के हमले में घायल हुए आरएसएस पदाधिकारी ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा ने पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था. <link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस अख़बार</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/rss-leader-jagdish-gagneja-turned-down-security-cops-2960508/" platform="highweb"/></link> ने पुलिस के हवाले से ये ख़बर दी है. पंजाब में आरएसएस के उपाध्यक्ष गगनेजा इस समय गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक उर्दू अख़बार में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता को चरमपंथी के रूप में दिखाए जाने पर एक मुस्लिम अख़बार विक्रेता को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट </caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/vhp-man-on-urdu-weeklys-cover-muslim-vendor-held-2960565/" platform="highweb"/></link>के मुताबिक़ शाहिद मोहम्मद की भोपाल में अख़बार और पत्रिकाओं की दुकान है. उनकी दुकान पर उर्दू अख़बार नई दुनिया की दर्जनों कॉपियां थीं. वीएचपी से जुड़े कमलेश ठाकुर ने उनके खिलाफ़ शिकायत देते हुए कहा था कि अख़बार के कवर पर उनकी तस्वीर है. इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.

सोमवार को प्रकाशित अंग्रेज़ी के अख़बारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है, 'मुझे गोली मार दो, दलितों पर हमले मत करो.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)