केरलः लापता युवाओं का 'श्रीलंका लिंक'

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

केरल से कुछ हफ़्ते पहले गायब हुए कुछ लोगों के चरमपंथीं सगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक दो ज़िलों से रहस्यमय तरीक़े से ग़ायब हुए इन लोगों में से दो के मामले में श्रीलंका 'एक कॉमन लिंक' के रूप में उभरा है.

गायब हुए तीन लोगों ने सम्पर्क टूटने से पहले बताया था कि वो श्रीलंका में हैं.

23 से 30 वर्ष की उम्र के इन युवाओं के चिंतित रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत कर आशंका जताई थी कि ये लोग इस्लामिक स्टेट में शामिल हो सकते हैं.

बिंदू कुमार को गायब हुए दामाद ईसा की ओर से जो अंतिम फ़ोन आया था उसमें उन्होंने बताया था कि वो उनकी बेटी निमिशा उर्फ फ़ातिमा के साथ श्रीलंका जा रहे हैं.

बिंदू कुमार

इमेज स्रोत, SREEKESH.R

इमेज कैप्शन, लापता हुई मेडिकल की छात्रा की मां बिंदू कुमार का कहना है कि आख़िरी बार जून में बात हुई थी.

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने बीबीसी को बताया, "हमने छह परिवारों की ओर से 10 शिकायतें दर्ज की हैं. उन्होंने 21 लोगों के ग़ायब होने की बात कही है. हमने जांच शुरू कर दी है लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि क्या वे वाक़ई आईएस में शामिल हो गए हैं या नहीं. उनके रिश्तेदार कहते हैं कि वो विदेश चले गए हैं."

पुलिस भी इस बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही है कि ग़ायब हुए लोग श्रीलंका गए हैं या इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए हैं.

कासरगोड में एक डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा रही उनकी बिंदू की बेटी ने जब ईसा से शादी की थी तो बिंदू कुमार ने इसे चुपचाप स्वीकार कर लिया था.

बिंदू कुमार अब इसलिए ज़्यादा चिंतित हैं क्योंकि उनकी बेटी आठ महीने की गर्भवती हैं.

ईसा धर्म परिवर्तन कर ईसाई से मुस्लिम बन गए थे. उसके बाद निमिशा ने भी नाम बदलकर फ़ातिमा कर लिया.

इमेज स्रोत, SREEKESH.R

इमेज कैप्शन, ईसा धर्म परिवर्तन कर ईसाई से मुस्लिम बन गए थे. उसके बाद निमिशा ने भी नाम बदलकर फ़ातिमा कर लिया.

बिंदू कहती हैं, "वो चार जून से लापता है. उस दिन उससे सामान्य बातचीत हुई और मैंने पूछा कि वो कहां है? मैंने इसलिए पूछा था, ताकि मैं उससे मिलने जाऊं, लेकिन उसने बताया कि जगह के बारे में वो भी ठीक ठीक नहीं जानती."

बिंदू बताती हैं, "जाने से पहले मेरे दामाद ने बताया था कि वो श्रीलंका जा रहे हैं. बेटी गर्भवती थी, इसलिए मैं चिंतित थी. लेकिन मैं बेटी से बात नहीं कर सकी. मैं रो रही थी, इसलिए उसने मेरी बेटी को फ़ोन नहीं दिया."

इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की बात पर वो कहती हैं, "मैं ऐसा शक भी नहीं करना चाहती कि वो आईएस में शामिल होने गए हैं. मुझे ईश्वर में अब भी विश्वास है."

पेशे से ब्यूटीशियन बिंदू ने बताया, "मैंने उसे कई बार फ़ोन किया, लेकिन उसकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया. इसलिए मैंने उसकी एक दोस्त को फ़ोन किया. उसने मुझे बताया कि ये केवल प्रेम संबंध का मामला नहीं है, बात धर्म से बाहर चली गई है. उसी ने बताया कि मेरी बेटी ने धर्म बदल लिया है. इसके बाद ही मैंने पहली बार पुलिस में शिकायत की."

बिंदू को तब सदमा लगा जब उन्होंने बेटी को बुरके में देखा. उसने कहा, "उसने मुझे बताया कि वो मुस्लिम बनना चाहती है. मैंने उसे घर आने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि वो बाद में आएगी."

इससे पहले निमिशा उर्फ फ़ातिमा और ईसा उनके घर कई बार आए थे और मई में वहां रुके भी थे. उस समय उनकी बेटी गर्भवती थी.

मुस्लिम महिला

इमेज स्रोत, AFP

ऐसे ही एक और मामले से जुड़े सलाम ने बताया कि उनका भतीजा हफ़ीज़ुद्दीन 'तीन साल पहले अचानक बहुत धार्मिक' हो गया था.

सलाम ने कहा, "शादी के बाद पिछली मई में हफ़ीजुद्दीन ने कहा कि वो कोझिकोड़ में है और पांच दिनों में वापस आएगा."

सलाम बताते हैं, "उसकी मां ने उसे कई बार फ़ोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जून में उसने अपनी मां को मैसेज किया कि वो श्रीलंका में है और कुछ दिनों में लौटेगा. ईद पर उसके आने की हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पांच जुलाई को उसकी मां को एक छोटा सा मैसेज मिला जिसमें सिर्फ सलाम वालेकुम लिखा था."

उन्होंने कहा, "तब हमें चिंता हुई और हम अपने स्थानीय विधायक के पास पहुंचे और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई."

लापता हुए लोगों में डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक और यहां तक कि दुकानों पर काम करने वाले लोग शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)