ठाणे: आईएस से संबंध के आरोप में गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, AFP Getty
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
महाराष्ट्र एटीएस और केरल पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक युवक को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम रिज़वान ख़ान है.
गुरुवार को इसी आरोप में अर्शिद कुरैशी नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया गया था. रिज़वान पर आरोप है कि वे अर्शिद कुरैशी की मदद से युवकों को आईएस में भर्ती करवाते थे.

इमेज स्रोत, EPA
महाराष्ट एटीएस के प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, "रिज़वान खान को केरल पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार सुबह कल्याण के बैल बाजार इलाके से गिरफ्तार किया. खान को कल्याण अदालत में पेश किया. कोर्ट ने 25 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड दिया है."
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक रिज़वान युवकों के धर्म परिवर्तन में अर्शिद की मदद करता था. हाल ही में केरल में कुछ युवकों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें आईएस में भर्ती करवाया गया था.
इस सिलसिले में केरल के कोच्चि पुलिस थाने में अर्शिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 153ए तथा गैर कानूनी गतिविधि प्रतिबंध कानून के तहत कोच्चि पुलिस थाने में मामला दर्ज था.

इमेज स्रोत, EPA
महाराष्ट्र एटीएस के साथ साझा कार्रवाई में गुरुवार सुबह केरल पुलिस ने अर्शिद कुरैशी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक अर्शिद कुरैशी डॉक्टर ज़किर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का जनसंपर्क अधिकारी है.
केरल पुलिस अर्शिद को गिरफ़्तार कर कोच्चि ले गयी थी. पूछताछ के दौरान अर्शिद ने रिज़वान खान के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद केरल पुलिस की एक टीम कल्याण पहुंची और महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक उसे आगे की तफ्तीश के लिए कोच्चि ले जाया जायेगा. इस मामले की जांच कोच्चि पुलिस करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












