अभद्र टिप्पणी केस में दयाशंकर को ज़मानत

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को मऊ की एक अदालत ने पचास-पचास हज़ार के दो निजी मुचलकों पर शनिवार को ज़मानत दे दी.

दयाशंकर सिंह को बीएसपी नेता मायावती के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी के मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

29 जुलाई को दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से बिहार पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ़्तार किया था.

इमेज स्रोत, Reuters

बीएसपी नेताओं ने उनके ख़िलाफ़ लखनऊ में मुक़दमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ़्तार नहीं कर पाई तो कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया था.

गिरफ़्तारी के बाद उन्हें मऊ की ज़िला अदालत में पेश किया गया था.

मायावती के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी के मामले में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पहले प्रदेश उपाध्यक्ष पद से और फिर उसके बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra

हालांकि बाद में इस मामले में एक और विवाद जुड़ गया जब बीएसपी नेताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह की परिवार की महिलाओं के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा में नारे लगाए.

दयाशंकर सिंह की माँ और उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने इस मामले में लखनऊ में ही बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस किसी को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)