पहले आप भारतीय हैं, बाद में पत्रकारः नायडू

इमेज स्रोत, PIB
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि भारतीय सेना की आलोचना नहीं होनी चाहिए, और आलोचना करने वालों को याद रखना चाहिए कि वो पहले भारतीय हैं, फिर कुछ और है.
भारतीय मीडिया के एक हिस्से को संदेश देते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि ध्यान रखना चाहिए कि वो पहले भारतीय नागरिक हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अपना काम बखूबी कर रही है और सेना की आलोचना नहीं की जा सकती और ना ही आतंकवादियों से हमदर्दी की जा सकती है.
संसद के बाहर नायडू ने पत्रकारों से कहा, "आप सबसे पहले भारतीय नागरिक हैं उसके बाद पत्रकार हैं और आपकी देश के प्रति एक ज़िम्मेदारी है. आप ऐसा न लिखें जिससे लोगों में और सेना में असंतोष बढ़े."
उन्होंने कहा कि "अगर सेना को लेकर कुछ मामले हैं, तो उसके लिए भी एक व्यवस्था है. इसे नज़रअंदाज़ करने से पाकिस्तान को ही मदद मिलेगी."
कारगिल युद्ध के 17 साल पूरे होने पर भारतीय सेना विजय दिवस मना रही है.
जबकि कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों पर दर्जनों नागरिकों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने को लेकर भारत प्रशासित कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों की आलोचना हो रही है.
माना जा रहा है कि नायडू का इशारा कश्मीर के हालात पर भारतीय मीडिया में हो रही रिपोर्टिंग की ओर था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












