दयाशंकर पर कार्रवाई नहीं, मेरे ख़िलाफ़ केस: मायावती

मायावती

इमेज स्रोत, PTI

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की अखिलेश यादव सरकार पर सांठगांठ का आरोप लगाया है.

अपने ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी, उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रम और दलितों के ख़िलाफ़ गुजरात में हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकारें उनकी लोकप्रियता से घबरा गई हैं और उनके ख़िलाफ़ साज़िश रच रही हैं.

मायावती ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ये आरोप लगाए.

बसपा की लखनऊ में रैली

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर प्रदेश में भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर की बात करते हुए मायावती ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा. मेरे इस मुद्दे को संसद में उठाने से नरेंद्र मोदी की किरकिरी भी हुई है. गुजरात में जो दलितों के ख़िलाफ़ हुआ और फिर इस घटना से बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है."

मायावती ने कहा कि पीएम के गुजरात में दलितों पर अत्याचार हो रहा है.

मायावती का आरोप है कि भाजपा ने सोची समझी साज़िश के तहत दयाशंकर से उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान दिलाया लेकिन वो दांव उल्टा पड़ गया है.

भाजपा और दयाशंकर के ख़िलाफ़ बसपा का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भाजपा और दयाशंकर के ख़िलाफ़ बसपा का प्रदर्शन

लखनऊ में रैली के दौरान बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इसके बाद मायावती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई.

मायावती ने कहा, "सपा और बीजेपी की मिलीभगत का नमूना देखिए कि दयाशंकर को 36 घंटे बाद तक भी पकड़ा नहीं गया. मैं पीड़ित हूं और मेरे ख़िलाफ़ ही शिकायत दर्ज कर ली गई."

उन्होंने दावा किया कि दयाशंकर की पत्नी और बेटी के ख़िलाफ़ कतई आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया.

मायावती

इमेज स्रोत, PTI

मायावती ने सफ़ाई दी, "बसपा नेता और कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करो. हमारा मतलब ये था कि उन्हें पेश करो ताकि हम उनसे पूछें कि दयाशंकर ने जो बात एक दलित की बेटी के बारे में कही है उस पर वो क्या कहेंगी. लेकिन दूषित मानसिकता के तहत उल्टे हमारे ख़िलाफ़ ही मोर्चा खोल दिया गया."

मायावती के मुताबिक़ दयाशंकर की ग़लत भाषा पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है.

उनका कहना था कि अब दयाशंकर की पत्नी और बेटी के ज़रिए बसपा नेताओं को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है.

मायावती, अमित शाह

इमेज स्रोत,

उनके मुताबिक़, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शह पर मेरे ख़िलाफ़ संसद में कही गई बातों पर यूपी में मेरे ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई जो संसद की अवमानना है."

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव उन्हें कई बार बुआ कह चुके हैं तो अब अपनी बुआ का अपमान क्यों सह रहे हैं?

मायावती ने दावा किया कि अगर प्रदेश में बसपा की सरकार बनती है तो दयाशंकर मामले की निष्पक्ष जांच कर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)