मायावती के खिलाफ़ एफआईआर

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बसपा नेता मायावती के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियों में आए भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के परिवार ने अब बसपा और मायावती के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अख़्तियार कर लिया है.
दयाशंकर सिंह की मां त्रेता सिंह की तहरीर पर बसपा प्रमुख मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर और राष्ट्रीय सचिव मेवालाल समेत कई अज्ञात बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पुलिस के मुताबिक इन सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 504, 506, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
हालांकि पहले तहरीर में कुछ कानूनी अड़चन बताई जा रही थीं लेकिन बाद में दयाशंकर की पत्नी स्वाति और उनकी मां को बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
हज़रतगंज कोतवाली पहुंची दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह का आरोप है कि गुरुवार को जिस तरह से बीएसपी के प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार को अपशब्द कहे गए उससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है और उनकी 12 साल की बेटी तो सदमे में है.
बीएसपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी के अलावा ‘दयाशंकर सिंह की बहन को पेश करो’, ‘दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करो’ जैसे नारे लगाए थे.
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा है कि उनके पति ने ग़लती की है तो कानून उन्हें सजा देगा लेकिन जो उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा?
बीबीसी से बातचीत में स्वाति सिंह ने कहा कि अपने सम्मान की लड़ाई वो ख़ुद लड़ रही हैं. उनका कहना था कि न तो किसी भाजपा नेता से उन्होंने मदद मांगी है और न ही किसी ने अपने से मदद की पेशकश की है. स्वाति ने कहा कि इस तरह की भद्दी टिप्पणियों से उनकी बेटियां बेहद डर गई हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
दयाशंकर सिंह ने बसपा नेता मायावती के ख़िलाफ़ पिछले दिनों अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि दयाशंकर सिंह को उनकी पार्टी ने अगले ही दिन निष्कासित कर दिया था लेकिन बसपा उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही है.
इस बीच, दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारे लेकिन फ़िलहाल उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












