माया को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर गिरफ़्तार

दयाशंकर सिंह

इमेज स्रोत, PTI

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश एसटीएफ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है.

मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था.

कई दिनों से फ़रार चल रहे दयाशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिहार के बक्सर से गिरफ़्तार किया गया.

मायावती

इमेज स्रोत, PTI

बीएसपी नेताओं ने दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ लखनऊ में मामला दर्ज करवाया था.

दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें लगाए गए नारों को लेकर विवाद हुआ था.

दयाशंकर सिंह

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra

दयाशंकर सिंह की पत्नी और मां ने मायावती, बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दिक़ी और अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था.

भाजपा ने भी 'बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में' के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)