दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को ग़ैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया.
पूर्वी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक शिवराम यादव ने बीबीसी को बताया कि पिछले कई दिनों से लखनऊ पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही थी, लेकिन न मिलने पर अदालत से ग़ैरज़मानती वारंट जारी करने की अपील की गई.
शिवराम यादव का कहना था कि अब उनके संभावित ठिकानों पर हाज़िर होने के लिए नोटिस चस्पा किया जाएगा और न मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

इमेज स्रोत, PTI
दयाशंकर सिंह ने पिछले हफ़्ते बीएसपी प्रमुख मायावती के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि इसके तत्काल बाद उन्होंने माफ़ी मांग ली थी और बीजेपी ने भी उन्हें उपाध्यक्ष पद और पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था लेकिन बीएसपी नेताओं में इसे लेकर काफी ग़ुस्सा था.
बीएसपी नेताओं ने दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ लखनऊ के हज़रतगंज में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
वहीं दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ बीएसपी ने भी पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन किया था और दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के ख़िलाफ़ अभद्र नारेबाज़ी की थी.
बाद में दयाशंकर सिंह के परिवार वालों ने भी बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
दयाशंकर सिंह की पत्नी इन नेताओं के ख़िलाफ़ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग कर चुकी है और इस बारे में राज्यपाल से भी मिल चुकी हैं. लेकिन अभी तक पुलिस नसीमुद्दीन सिद्दीकी के ख़िलाफ़ भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.
भारतीय जनता पार्टी ने इस बारे में पुलिस और राज्य सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी महासचिव विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ तो इतनी तत्परता से कार्रवाई हो रही है लेकिन नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है.
बीएसपी नेता मायावती ने रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील की थी कि अपनी बुआ के सम्मान में वो जल्द से जल्द दयाशंकर सिंह को गिरफ़्तार कराएं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












