आतंकवादी को शहीद का दर्जा नहीं मिल सकता: राजनाथ

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादी को किसी भी हालात में शहीद का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सार्क सम्मेलन में इस्लमाबाद गए भारतीय गृह मंत्री ने आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को बहुत कड़ा संदेश दिया.
पीटीआई के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों को समर्थन देना और उनका महिमामंडन बंद करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जो देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं उनके ख़िलाफ़ भी कड़े क़दम उठाए जाएं.
भारतीय गृहमंत्री का कहना था कि 'अच्छे और बुरे आतंकवादी' की जो बात की जाती है वो हो ही नहीं सकता है. उनका कहना था कि मुल्कों के लिए यही काफ़ी नहीं कि आतंकवाद की निंदा करें.

इमेज स्रोत, EPA
सार्क के गृह मंत्रियों की सातवीं बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.
समाचार एजेंसी का कहना है कि दोनों मुल्कों के बीच रिश्तों में खटास तब साफ़ तौर पर दिखी जब राजनाथ सिंह और पाकिस्तानी गृहमंत्री चौधरी निसार ख़ान आमने सामने हुए और बमुश्किल एक दूसरे के हाथों को छुआ.
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी गृह मंत्री की तरफ़ से दिए गए दिन के खाने के भोज में भी शामिल नहीं हुए.
दोनों मुल्कों के बीच कश्मीर का मुद्दा तनाव का एक बड़ा कारण रहा है.
हाल में ही भारत प्रशासित कश्मीर में सेना के हाथों चरमपंथी बुरहान वानी को मारे जाने के बाद पाकिस्तान में शहीद दिवस का आयोजन हुआ था.

इमेज स्रोत, FALAH INSANIYAT FOUNDATION
हाफ़िज़ सईद की जमात उद दावा ने राजनाथ सिंह की पाकिस्तान यात्रा का भी विरोध किया था और प्रदर्शन किए थे.
भारत सईद को मुबंई हमलों के लिए ज़िम्मेदार बताता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)












