राजनाथ का दौरा: हाफ़िज़ की धमकी, कुछ जगह प्रदर्शन

इमेज स्रोत, FALAH INSANIYAT FOUNDATION
सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के ख़िलाफ़ कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं.
कई दिन से चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता हाफ़िज़ सईद गृह मंत्री राजनाथ की यात्रा का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अटारी-वाघा सीमा पर ज़बरदस्त प्रदर्शन करने की धमकी भी दी हुई है.
ताज़ा ख़बरों के मुताबिक कई प्रदर्शनकारियों का काफ़िला भारत-पाक सीमा के पास चकोटी में पहुँचा. उन्होंने अपने भाषणों में कहा है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर के निवासियों तक कई तरह का इमदादी सामान पहुँचाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, FALAH INSANIYAT FOUNDATION
साथ ही वो उन्होंने भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में बुलाए जाने का विरोध भी किया.
उधर पीटीआई ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के प्रमुख केके शर्मा के हवाले से कहा है कि 'उन्हें उम्मीद है पाकिस्तान के पाक रेंजर्स और दूसरे अधिकारी हाफ़िज़ सईद की योजना को विफल करने के लिए कदम उठाएंगे.'

इमेज स्रोत, Reuters
केके शर्मा ने हाफ़िज़ सईद की घोषणाओं को पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि पाक रेंजर्स इससे निपटने में सक्षम हैं. सईद सार्क बैठक में खलल डालने में कामयाब नहीं होगा. "
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को सचेत किया गया है ताकि इस्लामाबाद में गृह मंत्रियों की बैठक सही तरह से चले.

इमेज स्रोत, ROBIN SINGH
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले महीने हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
वहां हिंसक प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हुई और सुरक्षाकर्मियों समेत कई घायल हुए हैं. पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर के हालात पर कई सवाल उठाए और काला दिवस भी मनाया था.
भारत ने पाकिस्तान पर उसके आंतरिक मामलों में दखल देने और कश्मीर में चरमपंथ और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












