गुजरात: आनंदी के बाद, सीएम की दौड़ में ये 7..

इमेज स्रोत, AP
- Author, प्रशांत दयाल
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफ़े की पेशकश के बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
आनंदीबेन के इस्तीफ़े और उनके उत्तराधिकारी के नाम का फ़ैसला मंगलवार शाम दिल्ली में होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में होगा.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की 2014 लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भी कई नाम उनके उत्तराधिकारी के रूप में चर्चा में थे. वही नाम एक बार फिर चर्चा में हैं.

इमेज स्रोत, NITINBHAI PATEL Twitter
गुजरात के मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदारों में वरिष्ठ मंत्री नितिन पटेल का नाम है. पार्टी में वरिष्ठ होने के साथ-साथ वो पटेल नेता भी हैं. पटेलों का मानना है कि गुजरात में 40 फ़ीसद पटेल मतदाताओं को देखते हुए कोई पटेल ही मुख्यमंत्री होना चाहिए.
नितिन पटेल का गृहक्षेत्र मेहसाणा है. पटेल आंदोलन की जन्मभूमि भी मेहसाणा ही है. लेकिन पटेल समुदाय नितिन पटेल से नाराज है, इसलिए उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना न के बराबर है.

इमेज स्रोत, SAURABH PATEL Twitter
प्रदेश सरकार में मंत्री सौरभ पटेल का नाम भी चल रहा है. वो रिलायंस परिवार के दामाद और उद्योगों के चहेते हैं. लेकिन यह बात उनके खिलाफ जाकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से दूर कर सकती है. नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों को यह कहने का मौक़ा नहीं देंगे कि सौरभ के जरिए गुजरात सरकार रिलायंस इंडस्ट्री चला रही है. सौरभ भी पटेल जाति के हैं. लेकिन उन्हें भी इसका नुक़सान उठाना पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, PIB
केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला का नाम भी चल रहा है. वो भी पटेल हैं. लेकिन उन्हें अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इस वजह से वो एक तरह से मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर हैं.
सुरेंद्र पटेल के नाम की भी चर्चा हो रही है. वो गुजरात भाजपा के काफी वरिष्ठ नेता हैं. एक समय वो नरेंद्र मोदी के काफी क़रीबी माने जाते थे. भाजपा का कोषाध्यक्ष होने के नाते उनके बिल्डरों के साथ बहुत करीबी संबंध रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वारयल हुआ था. इसमें वो एक ज़मीन के सौदे की बात कर रहे थे. इस वजह से उनकी स्थिति मुख्यमंत्री की दौड़ में कमज़ोर नज़र आ रही है.

किसी पटेल को मुख्यमंत्री न बनाने की स्थिति में भाजपा के पास विकल्प बहुत कम हैं. ऐसे में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा का नाम है. कुछ दिन पहले उन पर तहसीलदार की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इस पर कांग्रेस ने ख़ूब हंगामा किया था. यह उनकी दावेदारी को कमज़ोर बनाता है.
गैर पटेल नेता और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष विजय रूपाणी का नाम चर्चा में है. वो गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और मंत्रिमंडल के सदस्य हैं. रूपाणी से पहले कोई भी प्रदेश अध्यक्ष मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं रहा. उन्हें अमित शाह का क़रीबी और भरोसेमंद माना जाता है. अगर शाह की चली तो रूपाणी का मुख्यमंत्री बनना तय है.
गुजरात में भाजपा की ख़राब होती छवि को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) काफी चिंतित है. संघ का मानना है मुख्यमंत्री पद पर कोई साफ़-सुथरा चेहरा होना चाहिए.

इमेज स्रोत, bhikhubhai dalsaniya Twitter
इसे देखते हुए गुजरात भाजपा के संगठन में शामिल भीखूभाई दलसाणी भी मुख्यमंत्री पद के मज़बूत दावेदार हैं. उनका व्यक्तित्व विवाद से परे रहा है.
भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि नरेंद्र मोदी को गुजरात की चिंता नहीं है.
लेकिन भाजपा की जो मनुवादी छवि उभर रही है, उसे देखते हुए नया मुख्यमंत्री दलित या आदिवासी भी हो सकता है. आज तक भाजपा ने गुजरात में किसी दलित या आदिवासी को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं सौंपी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












