तमिलनाडु सरकार से मुझे जान का ख़तरा: शशिकला

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

एक डीएमके नेता को कथित तौर पर नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने निकाल दिया है.

शशिकला ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि उन्हें राज्य सभा छोड़ने के लिए मज़बूर किया जा रहा है.

शशिकला सदन में अपनी बात रखते हुए फूट-फूटकर रोईं.

शशिकला ने कहा कि उन्हें तमिलनाडु सरकार से जान को ख़तरा है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एक पार्टी नेता ने चांटा मारा है.

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि चांटा किसने और कब मारा.

जिस वक्त वो राज्यसभा में थीं उसी दौरान चेन्नई में एआईएडीएमके की तरफ़ से उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फरमान जारी कर दिया गया.

शशिकला का आरोप है कि जब वो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलीं तो 'ज़बरदस्ती उनसे राज्यसभा से इस्तीफ़े के ख़त पर दस्तखत कराए गए.'

लेकिन डेक्कन क्रॉनिकल अख़बार के चेन्नई संस्करण के रेज़ीडेंट एडिटर भगवान सिंह ने बीबीसी हिंदी से कहा, "जयललिता जैसी नेता कतई नहीं चाहेंगी कि उनकी पार्टी का कोई नेता किसी भी तरह की हिंसा पर उतारू हो. सार्वजनिक जगह पर किसी सांसद पर हाथ उठाने की हरकत तो वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी. शशिकला कह रही हैं कि उन पर इस्तीफ़े के लिए दबाव बनाया जा रहा है. एआईएडीएमके जैसी पार्टी जहां जयललिता की मर्ज़ी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता, उस पार्टी में रहकर वो ऐसी बात कैसे कर सकती हैं."

जयललिता को प्रणाम करता एक नेता.

इमेज स्रोत, AP

शशिकला ने कहा, ''अगर एक सांसद को एक नेता थप्पड़ मारता है तो, इंसान की मर्यादा कहां है.'' हालांकि उनके इस बयान का उनकी ही पार्टी के सदस्यों ने विरोध किया.

उन्होंने कहा कि अगर एक नेता एक सांसद को थप्पड़ मार सकता है, तो मुझे सुरक्षा और सरकारी संरक्षण की ज़रूरत है.

दिलचस्प बात तो ये रही कि उन्हीं ही की पार्टी एआईएडीएमके सदस्यों ने उनका विरोध किया तो विपक्ष के सदस्यों ने शशिकला का समर्थन किया. इसमें कांग्रेस की महिला सदस्य भी शामिल थीं.

शशिकला ने कथित रूप से डीएमके के एक नेता को दिल्ली एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था. इसके बाद रविवार को एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता ने उन्हें तलब किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)