जयललिता ने छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
एआईडीएमके प्रमुख जे जयललिता ने मद्रास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
उन्हें राज्यपाल के रोसैया ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर 28 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
जयललिता ने छठी बार राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. साल 1984 के बाद यह पहली बार है कि किसी पार्टी ने तमिलनाडु में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है.
1984 में जयललिता के मेंटॉर और एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन ने यह करिश्मा कर दिखाया था. अभिनेता से राजनेता बने एमजीआर तब शिकागो के अस्पताल में भर्ती थे.

तमिलनाडु में 19 मई को हुई चुनावी मतगणना के नतीज़ों के मुताबिक़ जयललिता की एआईडीएमके ने 232 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की है.
उसकी निकटतम प्रतिद्वंदी डीएमके को 89 सीटें मिली हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








